श्रीमद् भागवत कथा पुराण आठवां स्कंध अध्याय 15 आरंभ
राजा बलि का पुनः इंद्रलोक पर विजय प्राप्त करना राजा परीक्षित ने सुख श्री सुखदेव जी से पूछा है ज्ञान चक्षु भगवान श्री नारायण ने राजा बलि से तीन पग पृथ्वी मांग कर किस प्रकार छल द्वारा उसका राज्य लेकर देवताओं को अर्पित कर दिया राजा के वचनों को सुनकर श्री सुखदेव जी बोले हे राजन् देवासुर संग्राम में देवराज इंद्र ने राजा बलि को मार लिया और अपना इंद्रासन प्राप्त कर लिया तब बचे हुए असुरों में उनकी मृत्यु शरीर को उठाकर चल को ले गए यह देखिए गुरु शुक्राचार्य ने राजा बलि को पुनर्जीवित कर दिया वहां रह कर राजा बलि ने बहुत दिनों तक गुरु की सेवा की बलि की सेवा से प्रसन्न होकर शुक्राचार्य ने अन्य ड्रिंक वासी ब्राह्मणों को लेकर विश्वजीत नामक महायज्ञ किया उस यज्ञ में पूर्ण होती पर अग्नि कुंड से एक सोने का रथ हरे रंग के घोड़े सिंहद्वार सोने का दिव्य धनुष एवं 16 तरकस निकला भक्त पहलाद ने प्रसन्न होकर अपने पुत्र राजा बलि को कभी ना मोड़ जाने वाली एक पुष्पों की माला प्रदान की शुक्राचार्य ने एक दिव्य संघ प्रदान किया और देवताओं को आक्रमण करने का आदेश दिया राजा बलि ने गुरु शुक्राचार्य को दंडवत प्रणाम किया और शुभ मुहूर्त देखकर यज्ञ से निकले रात पर सवार होकर अस्त्र शास्त्र एवं कवर से सुसज्जित होकर देवराज इंद्र की अमरावती इंद्रपुरी को घेर लिया हर शुक्राचार्य जी द्वारा दिए हुए दिव्या संघ को बजाया संघ के घोष शब्दों को सुनकर देवताओं में खलबली मच गई और जब वे युद्ध करने के लिए राजा बलि के सम्मुख हाय तो उनके तेज से उनकी शरीर जलने लगी इंद्र सहित सब देवता अत्यंत व्याकुल होने लगे और भागकर गुरु बृहस्पति के पास जा पहुंचे हे गुरुदेव मेरे पुराने शत्रु देते राज बलि ने हमारी अमरावती को घेर लिया और जब हम युद्ध करने गए तो उसके तेज के सम्मुख एक पल भी ठहर ना सके इतनी शक्ति उसे कहां से प्राप्त हुई द बृहस्पति जी बोले हे देवराज उस दिव्य संघ के प्रताप और मृत्यु वसी ब्राह्मण का ब्रह्मा तेज राजा बलि को शक्तिशाली बना दिया तुम तो क्या इंद्र भी उसका सामना इस समय नहीं कर सकते इसलिए समय की प्रतीक्षा करो और तब तक छिपकर उस काल के आने की प्रतीक्षा करो देव गुरु के इस प्रकार के वचन को सुनकर देवता लोग वहां से पलायन कर गए और पर्वत की गद्दारों में जा छिपे उधर राजा बलि गुरु शंकराचार्य के पास जाकर निवेदन करते हुए बोले हे गुरुदेव आप कोई ऐसा उपाय करें जिससे मेरा राज्य सदैव स्थिर बना रहे देखते राजा बलि के वचनों को सुन कर देते गुरु शुक्राचार्य बोले हे राजन् अपनी इच्छा पूर्ण करने के लिए लगातार सब यज्ञ करने होंगे क्योंकि सब यज्ञ पूर्ण हुए बिना इंद्रजीत और लोक का राज्य प्राप्त नहीं होता शुक्राचार्य के कथा अनुसार राजा बलि ने यज्ञ करना प्रारंभ किया और 99 यज्ञ बिना किसी विद्यानंद पूर्वक संपन्न हो गए और सौभाग्य आरंभ हो गया उसी समय राजा बलि ने प्रसन्न होकर दीन दुखियों ब्राह्मणों एवं यात्रियों को बहुत सब दान दिया किसी यादव को निराश होकर वापस नहीं जाने दिया जिस कारण उनका यस तीनो लोक में फैलने लगा
TRANSLATE IN ENGLISH
Shrimad Bhagwat Katha Purana Eighth Skandha Chapter 15 Beginning
King Bali's victory over Indraloka again, King Parikshit has asked Sukhshree Sukhdev ji, the eye of knowledge, Lord Shree Narayan, asking King Bali for three steps of earth, how by deceit he took his kingdom and offered it to the gods after listening to the words of the king. Shri Sukhdev ji said, O king, in the Devasura battle, Devraj Indra killed King Bali and attained his Indrasan, then the remaining Asuras took away his death body and carried it away, see this Guru Shukracharya revived King Bali and stayed there. King Bali served the Guru for a long time. Pleased with the service of sacrifice, Shukracharya performed a Mahayagya called Vishwajeet with the other drinking Brahmins. In that yagya, a golden chariot from the fire pit, a green colored horse Singhdwar, divine of gold. Devotee Pahlada was pleased and offered a garland of never turning flowers to his son King Bali. Shukracharya gave a divine union and ordered the gods to attack. and good luck Seeing the Muhurta, he came out of the yagna on the night, equipped with weapons and covers, surrounded the Amravati Indrapuri of Devraj Indra, played Divya Sangha given by every Shukracharya ji, hearing the words of the Sangh, there was panic among the gods and when they started fighting. For, in front of King Bali, his body started burning due to his radiance, all the gods including Indra started getting very upset and ran away to Guru Brihaspati, O Gurudev, my old enemy Deta Raj Bali surrounded our Amaravati and when we started fighting. If he went, he could not stay even for a moment in front of his glory, from where did he get so much power The Brihaspati ji said, O Devraj, the majesty of that divine union and the death of the brahmin made Brahma the Tej King Bali powerful, even if Indra also faced him. Can't do it at this time, so wait for the time and hide till then wait for that time to come, on hearing this kind of word of Dev Guru, the deities fled from there and hid in the traitors of the mountain, there King Bali went to Guru Shankaracharya. Going near and requesting said, O Gurudev, are you someone? Take such a remedy, seeing that my kingdom remains stable forever, listening to the words of King Bali, Guru Shukracharya said, O king, to fulfill his wish, all the sacrifices will have to be done continuously because without the completion of all the sacrifices, the kingdom of Indrajit and Lok is not attained Shukracharya According to the legend, King Bali started performing the yajna and 99 yagyas were completed without any learning and good luck started. Due to which his fame started spreading in all the three worlds.
0 टिप्पणियाँ