श्रीमद् भागवत कथा पुराण दसवां स्कंध अध्याय 9

श्रीमद् भागवत कथा पुराण दसवां स्कंध अध्याय9 आरंभ

यशोदा का श्री कृष्णा को काल में बांधना

श्री सुखदेव जी महाराज बोले हे राजन् एक दिन यशोदा मती अपनी शिल्पा को अलग-अलग कार्यों में लगा दिए और स्वयं मदनी लेकर दही निकालने लगी दही माथे समय प्रभु श्री कृष्ण के प्रेम में मारना होकर गीत भी गाते जा रही थी मदनी चलाने से उत्पन्न हुए शब्दों को सुनकर पालने में सो रहे कान्हा की आंखें खुल गई और पूरे मैया मैया कहकर पुकारने लगे उसकी आवाज सुनकर इसको दाजी दही मत छोड़ कर उसके पास गए और स्तनपान कराने लगी जब वह कन्हैया को दूध पिला रही थी उसी समय मांगी थी पर रखा दूध उबल कर बाहर निकलने लगा इसे देखकर कन्हैया की गोद से उतरकर यशोदा जी दूध उतारने चली गई यशोदा जी के चले जाने से कन्हैया रे रुक गए और क्रोधित होकर दही की मटकी को फोड़ डाला तथा उखल पर चढ़कर माखन की मटकी ऊपर लटक रहे छिलके के नीचे उतार लिया और सारा मकान फेंक फेंक कर बंदरों को खिलाने लगा है परीक्षित दूध उतारकर जब यशोदा जी वापस आई तो दही माखन की फूटी हुई मटकिया देकर क्रोधित होकर कन्हैया को ढूंढने लगे उधर हुए अपने शाखाओं में माखन बांट कर खा रहे थे तब यशोदा जी हाथ में छड़ी लेकर उसके पास गई माता को छड़ी लेकर आते थे मटकी को देखकर अपने शाखा सहित दूर भाग चले यशोदा उन्हें पकड़ने के लिए उनके पीछे पीछे दौड़ने लगी किंतु उन्हें पकड़ना पाई जब यशोदा जी दौड़ते दौड़ते थक गई तब माता को दुखी देखकर कृष्णा जी स्वयं उसके पास आकर खड़े हो गए यशोदा जी क्रोधित थी ही उसे धरती हुई एक रस्सी मांग कर उसे बांदीकुई कहने लगी कन्हैया तू बड़ा झूठ हो रहा गया है किंतु कितनी बार मैंने तुझे समझाई लेकिन तू उपद्रव करने से बाज नहीं आता आज मैं तुझे वह काल में बांध दूंगी यह कह कर उन्हें रस्सी से बांधने लगी किंतु वह रस्सी दो अंगुल छोटी पड़ गई तब उन्होंने गोपियों से दूसरी राशि मांगी गोपियों ने अपने-अपने घरों से रसीला कर यशोदा जी को दिया कहने लगे इस ने हमारा बहुत माखन खाया है यह कह कर वे सभी हंसने लगी किंतु प्रभु ने अपनी माया से सारी राशियों को दो अंगूर छोटा कर दिया माता उनकी लीलाओं से बहुत अधिक परेशान हो गई तत्पश्चात जब यशोदा और माननीय गोपियां हार गए तब मायाधर नटवर नागर रस्सी में स्वयं बंद गए फिर परीक्षित यशोदा जी ने रस्सी के दूसरे सिरे को पोखल से बांध दिया और गोपियों को शपथ देकर बोली कि कन्हैया को कोई बंधन मुक्त ना करें यह का करें अपने कार्यों में मग्न हो गई उधर बलदाऊ को जब कन्हैया के बांधे जाने का समाचार मालूम हुआ तब वह आकर माता यशोदा से अनुनय विनय करने लगे किंतु यशोदा ने उन्हें बंधन मुक्त ना किया तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण जी अपने द्वार के समीप खड़े यमला अर्जुन नामक जुड़वा बच्चों की तरह देखकर मंद मंद मुस्कुराने लगे जो कुबेर के पुत्र नलकुबेर तथा मणि गरीब रहते और नारद जी के श्राप से फ्री हो गए थे

TRANSLATE IN ENGLISH 

Shrimad Bhagwat Katha Purana Tenth Skandha Chapter 9 Beginning

Yashoda's tying of Shri Krishna in time

Shri Sukhdev Ji Maharaj said, O king, one day Yashoda Mati engaged her Shilpa in different works and herself started taking out curd by taking Madani, the curd was going on singing songs after beating in the love of Lord Shri Krishna at the time. Hearing the words, the eyes of Kanha, who was sleeping in the cradle, opened and the whole Maiya started calling as Maya. Seeing this, Yashoda ji got down from Kanhaiya's lap and went to take out the milk. When Yashoda ji left, Kanhaiya Ray stopped and got angry and broke the pot of curd and climbed on the boil, under the peel hanging above the butter pot. Throwing away the whole house and started feeding the monkeys, when Yashoda ji came back after taking off the milk, he got angry after giving a torn pot of curd and butter and started looking for Kanhaiya, while he was eating by distributing butter in his branches, then Yashoda ji handed I used to bring a stick to the mother who went to her with a stick, seeing the pot and away with her branch Yashoda ran after them to catch them, but was able to catch them, when Yashoda ji got tired of running, then seeing the mother unhappy, Krishna ji himself came and stood near her. Bandikui started saying Kanhaiya, you have become a big lie, but how many times I have explained to you but you do not desist from making a nuisance, today I will tie you in that time and started tying them with a rope, but that rope became two fingers short. They asked the gopis for another amount. Became very upset by their pastimes, after that when Yashoda and the honorable gopis were defeated, Mayadhar Natwar Nagar himself locked himself in the rope, then Parikshit Yashoda ji tied the other end of the rope with a pot and said to the gopis that there was no bondage to Kanhaiya. Don't let go of it; When Kanhaiya came to know about the binding of Kanhaiya, he started pleading with Mother Yashoda, but Yashoda did not free him, after that Lord Shri Krishna ji looked like twins named Yamla Arjun standing near his door and started smiling. The sons of Kubera, Nalkuber and Mani remained poor and were freed from the curse of Narada.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ