श्रीमद् भागवत कथा पुराण दसवां स्कंध अध्याय 72 आरंभ
जरासंघ का वध की कथा

श्री सुखदेव जी बोले हैं परीक्षित श्री कृष्णा चंद्र जी को सेना सहित सम्मान पूर्वक ठहराने के उपरांत हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए धर्मराज युधिष्ठिर बोले जगदीश आपके दर्शन प्राप्त मनप्रीत हो गया आपके चरण जिस देश की धरती पर पड़ जाता है वहां की धरती आप को सौभाग्यशाली समझते हैं चराचर जगत के स्वामी आपके दर्शन मात्र से प्राणियों की समस्त अभिलाषा पूर्ण हो जाती है मेरी भी पूर्ण हुई है अब आप कृपा करके यह कार्य कीजिए जिससे मेरा राजसूय यज्ञ निर्मित पूर्ण हो और उसका उत्तम पर मुझे प्राप्त हो धर्मराज के वचनों को सुनकर श्री कृष्ण चंद्र जी सदैव की बातें मुस्कुराते हुए युधिष्ठिर तुम्हारे विचार श्रेष्ठ है रात सूर्य के करने से उत्तम गति की प्राप्ति होती है और जगत में अमर कृति स्थापित होती है अतः यज्ञ को पूर्ण करने के लिए तुम अपने भाइयों का यह आज्ञा दो कि वे चारों दिशाओं में जाकर समस्त छोटे बड़े राजाओं को युद्ध में पराजित कर बहुत साधन द्रव्य आदि लेकर आया जिसे यज्ञ संपन्न आपके सभी भाई महावीर एवं प्रतापी हैं श्री कृष्ण के वचन को शिरोधार्य करके युधिष्ठिर ने अपने भाई को चारों दिशाओं में भेजा पुरवा की और भीमसेन गए उत्तर की ओर अर्जुन दक्षिण की ओर सहदेव और पश्चिम की ओर नकुल ने प्रस्थान किया उसके साथ बहुत से सैनिक भी थे उन्हें देख कर दी इस देश के राजाओं ने अपने अधीन था हार की जीत राजा से सस्ता से स्वीकार नहीं किया उन्हें अपने हरियाणा कौशल से प्राप्त की इस तरह जो साधन द्रव्य रत्ना आदि लेकर वापस लौटे तो श्री कृष्णा जी मैं प्रेम पूर्वक उनसे पूछा कि आखिर राजा तुम्हारे छात्र के नीचे आ गए अथवा अभी कोई ऐसा राजा सेठ जी से तुम्हारी अधीनता स्वीकार ना कि होता हुए चारों भाई कहने लगे हे प्रभु प्रदेश के राजा जरासंध अभी बाकी है तब श्री कृष्णा हंसकर बोले हे युधिष्ठिर जरा शाम को जब तक तुम पराजित नहीं करते तब तक तुम्हारा यज्ञ कैसे होगा अतः तुम उसे जीतने का उपाय करो जरा शाम को पराजित करने के लिए धर्मराज युधिष्ठिर अपने विचार करने लगे तब श्री मुरली मनोहर भाई तुम अपने मन में चिंता स्थान ना दो हम अभी अर्जुन भीमसेन को लेकर जरासंध के निकट जाते हैं वह एक असाधारण योद्धा है इसलिए उन्हें अन्य राजाओं की भांति सम्मान पूर्वक से पराजित कर पाना असंभव है अतः उसके साथ हम छल करके इस तरह धर्मराज के हित में धीरज धारण कराया कि हुए अपने संघर्ष को लेकर 30 को चल प्रदेश के निकट पहुंचते श्री कृष्ण जी ने कहा जरा सा अपने वास्तविक स्वरूप में जितना होगा क्योंकि वह मुझे एक दृष्टि में ही पहचान जाता है ब्राह्मण यात्रा का रूप धारण कर लो उसके वचनों को स्वीकार कर अर्जुन एवं टीम ने उनके अनुरूप कार्य किया है परिचित मायाधर प्रभु की माया निराली है सदैव भिन्न भिन्न प्रकार की माया रचते तत्पश्चात अर्जुन भीम और सृष्टि के सृजन हार भगवान वासुदेव प्रवेश नगर में प्रविष्ट हुए और जरासंध के द्वार पर जा पहुंचे कर द्वारपाल से बोले हैं भाई द्वारपाल तुम अपने घर आजा से जाकर कहो कि द्वार पर तीन या चार ब्राह्मण आए हैं द्वारपाल उसी क्षण भीतर जाकर जरा सुन को सूचना दी ब्राह्मण गाड्याचं आपके घर पर आया जानकर यारा संग नंगे पांव बाहर आया और हाथ जोड़कर उसके समस्त नतमस्तक होकर बोला है ब्राह्मण देवता आपने मुझे दर्शन देकर कृत किया है कृपा करके आप लोग भीतर चली और भोजन ग्रहण कीजिए जरा संघ के वचन को सुंदर श्री कृष्णा जी मन मन मुस्कुराते हुए ब्राह्मण के स्वरूप अनुसार व्यवहार करते हुए जोर बोले हे राजन तुम्हारा कल्याण हो आपके यश को सुनकर हम बहुत दूर से पैदल चलकर आए हैं हमने सुना है कि ब्राह्मणों और यात्रियों को कभी आपने तो हार से निराश होकर खाली हाथ जाने नहीं देते हे राजन हमने सुना है कि राजा हरिश्चंद्र के यहां ऋषि विश्वामित्र याचक बनकर गए और उन्हें विश्वामित्र को अपना संपूर्ण राजदान दे दिया तथा स्वयं दरिद्र होकर गंगा जी के घाट पर जा कर दो मुर्दा जलाने वाले नीच कार्य करने लगे तत्पश्चात उसके सत्य की परीक्षा लेने के लिए विश्वामित्र जी उसके पास जाकर कहने लगे कि यदि तुम चाहो तो मैं तुम्हारा राज वापस कर देता हूं किंतु राजा हरिश्चंद्र ने राजना लिया और सत्य पूर्वक अपना जीवन पर अडिग रहे पुत्र को सांप ने डस लिया और मृत्यु को प्राप्त हुआ उसके मृतक शरीर को लेकर आनी उस घाट पर सौदा करने आए उसी समय राजा हरिश्चंद्र ने घाट का कर मांगा जी से पूर्ण करने के लिए रानी ने अपना आंचल पार राजा बलि राजा को तिलों का दान दिया यही विचार कर हम तीनो आपके द्वारा आए हैं हमें निराश नहीं प्राप्त होगी रे राजन राजा भरत री देव की कथा जग विख्यात है उन्होंने 48 दिन का समय भूखे रहकर व्यतीत किया तब 49 में दिन कहीं से थोड़ा सा मिला तो भोजन तैयार कर जिस समय भोजन करने बैठे उसी समय एक दरिद्र ब्राह्मण उसके निकट आकर बोला हे राजा में कई महीनों से भूखा हुआ था कृपा करके आप मुझे भोजन दे उसी घड़ी राजा रंतिदेव ने स्वयं भूखे रहकर ब्राह्मण को भोजन दिया शिवि ने करतूर की प्राण रक्षा के लिए अपने शरीर का मांस काटकर तराजू पर रख दिए जब वह हमास करतूत के बाहर के बराबर ना तब तलवार उठा कर अपना सिर काटने जा रहे थे उसी समय करतूतों की अग्नि देवताओं की योग्यता कर दिया और आशीर्वाद दिया कि हे राजन तुम्हारा नाम जग में सदैव अमर रहेगा हे राजन मैंने सुना है कि तुम भी सभी रानियों के समान महादानी हो जिस समय ब्राह्मण वेश में आए हुए कृष्ण अर्जुन और भीम सिंह उक्त बातें कर रहे थे उसी समय जरा संघ की दृष्टि उसकी उंगलियों और कलाइयों में दिखाई दे रही थी धनुष की तरह का वह पहचान गया और वह यहां जान गया कि याचक बनकर आए हुए तीनों प्राणी ब्राह्मण नहीं है इनके स्वभाव शरीर के कांड आदि से प्रतीत होता है कि यह छतरी हैं फिर भी उसने प्रत्यक्ष में कुछ ना कहा अभी तो मन ही मन विचार करने लगा कि तिरलोक विजेता राजा बलि को दान लेने आए वामन भगवान की वास्तविक से जब प्राचार्य जी अवगत कराया की यह कोई साधारण याचक नहीं बल्कि समस्त नारायण है उसे तीन पग भूमि मांग रहे हैं उस तीन पग में तीनों लोगों को नाप कर दो अदाओं को दे देंगे और तुम दरिद्र हो जाओगे यह ज्ञात बनन पर राजा बलि ने कहा हे गुरुदेव दानी को यह कदापि विचार नहीं करना चाहिए कि आजाद किस वस्तु को योजना के लिए आया है यदि दान देने वाला परमेश्वर विचार कर दान करता तो वह दानी नहीं कहा जाता फिर यह तो बड़े हर्ष की बात है कि स्वयं त्रिलोकीनाथ मेरे सम्मुख याचक बनकर आए हैं सो उन्होंने वामन भगवान को तीन पग भूमि दान दे दिया जाता हम मेरे द्वार पर आए हुए 3 प्राणी चाहे ब्राह्मण हो अथवा छतरी माय इनकी याचना को अवश्य पूर्ण करूंगा ऐसा विचार करवा प्रयत्न में बोला है ब्राह्मणों तुम्हें किस वस्तु की अभिलाषा है तुम निर्भय होकर कहो मैं उसे पूर्ण करूंगा हे राजा परीक्षित जरासंध के वचनों को सुनकर श्री कृष्णा जी मन मन मुस्कुराते हुए बोले हे राजन् तुम महावीर और बलशाली हो तथा युद्ध कौशल में पारंगत हो जो क्षत्रियों की शोभा होती है हम दूसरे युद्ध की याचना करते हैं कि कृष्ण के वचन को सुन कचरा संघ बोला है मानव श्रेष्ठ मुझे इस बात का पूर्वानुमान हुआ है कि तुम ब्राह्मण नहीं किंतु संकोच एवं चरित्र में दाग लगाने के भय से मैं कुछ ना कह सका अतः आप अपना वास्तविक परिचय दें पुनः श्री कृष्णा जी बोले है जरा संघ तुझसे तुम पूर्व परिचित हो मैं यदुवंशी कृष्णा और मेरे साथ धनुर्धर अर्जुन और महाबली भीमसेन है हम तीनों प्राणियों में से तुम किस से युद्ध करना चाहोगे कृष्णा जी के वचन को सुनकर जरा संघ ने कहा है कृष्णा तुम मुझसे युद्ध में एक बार पराजित हो चुके हुआ था मैं पराजित व्यक्ति से युद्ध नहीं करूंगा और अर्जुन इसलिए युद्ध नहीं करूंगा कि राजा विराट के यहां 1 वर्ष का हिजड़ा बंद कर रहा जो ना तो स्त्रियों की श्रेणी में आते हैं और ना पुरुषों की श्रेणी में इससे युद्ध में विजई होना भी अपमानजनक है तदुपरांत भीमसेन की ओर देखकर बोला युद्ध में मेरे सामने वाली फर्स्ट सरी वाला भीम सेना से युद्ध करना गौरव की बात है यह कह कर उसने अपने सेवकों को दो लोहे की गदा लाने की आज्ञा थी जब से वह लाकर दिया तब जरासंधा भीमसेन को देखकर काहे भीम सेना युद्ध करो राजा परीक्षित जरासंध और भीम की गदा युद्ध आरंभ हो गया दोनों महाबली यह दूसरों पर भीषण प्रहार करने लगे गदाधारी की तारा हिट से चिंगारी निकलने लगी दोनों महाबली मत गजराज की भांति अपने शत्रु को मारना डालना चाहते थे किंतु लड़ते-लड़ते संध्या हो गया और युद्ध नीति के अनुसार सूर्यास्त होने पर बंद करके अर्जुन भीम श्री कृष्ण और जरासंध वापस मोहल्ला उठाया और एक साथ भोजन किए पूरे होने पर युद्ध में इस तरह कई दिनों तक युद्ध चलता रहा जब किसी की कदर टूट जाती तो दूसरा उस पर प्रहार ना डालता था और जब तक कि वह दूसरी कदम उठा लेता था जरासंध और भीम सेन के बीच धर्म युद्ध हो रहा था हे राजन लड़ते-लड़ते इसमें दिन बीत हो गए और साथ में दिन जब दोनों की गदा टूट गई तब हुए मल युद्ध करने लगे तब जरासंध भीम सेन की छाती में ऐसा मुक्का मारा की भीमसेन के छक्के छूट गए और व्याकुल होकर पृथ्वी पर गिर पड़े उसी समय सूर्यास्त हो रहा था होता है युद्ध बंद हो गया पुनः आज आप 28 के दिन युद्ध के लिए जाने लगे तो भीमसेन ने कहा है यदुनाथ मैंने जरा संघ पर अपनी गदा से बहुत मारा किंतु वह मरता ही नहीं और मैं भी लड़ते-लड़ते निगह हो गया हूं मेरी शक्ति क्षीण होने लगी है यह राजन भीमसेन के वचनों को सुनकर श्री कृष्ण चंद्र ने उसके मस्तक पर अपना भाई हाथ फेर कर नई शक्ति प्रदान कर मधुर मुस्कान के मध्य बोले हैं भैया भीमसेन आज तुम जरा संघ से अपनी पूर्ण शक्ति लगाकर युद्ध करो कृष्ण की आज्ञा पाकर भीमसेन लड़ने लगे लड़ते-लड़ते जब दोपहर होने को आया उस समय वृक्ष की छाया में खड़े श्री कृष्णा चंद्र जी ने भूमि पर गिरे एक इनका उठाया और भीमसेन को दिखाते हुए हुए छेड़ से एक सिर को भूमि पर रखकर पैर से दबाया और बीच से चीर कर दो भाग कर दिया और दोनों भाग को विपरीत दिशाओं में फेंक दिया उसका संकेत समझ कर उसी क्षण भी मिले जरासंध को पृथ्वी पर पटक कर उसी की एकता का पर अपना पैर रखकर चीर डाला और उसके तन को दो टुकड़ों में विपरीत दिशाओं में फेंक दिया किंतु पूर्व दिशा वाले भाग को पश्चिम की ओर पश्चिम दिशा वाले भाग को पूर्व की ओर फेंक दिया उसी समय राशन की मृत्यु हो गई तब भीमसेन ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा है भगवान जरासंध मेरी गदा से प्रहार से क्यों नहीं मार रहा था भीमसेन के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्यामसुंदर जी को उन्हें समझाते हुए कहने लगे हैं भैया भीम जरासंध का जन्म किस युग में हुआ था अर्थात जिस तरह सामान्य बालक जन्म लेते हैं उस तरह ना पैदा हो करवा दो भागों में पैदा हुआ था जिसे उसकी माता ने राक्षस समझ कर बाहर फेंक दिया हुआ है जरा नाम की एक राक्षस सी रहती थी उसने उस बच्चे के दोनों टुकड़ों को उठाकर जोर दिया और जरा राक्षसी नी संधि जोड़ती थी जिससे उस बालक का नाम जरा संग हुआ जिससे तुमने युद्ध में मार डाला भगवान श्री कृष्ण के वचनों को सुनकर भीमसेन आती विनती होकर बोले हे भगवान आपकी कृपा से मैंने जरासंध का वध किया आप आप वह कार्य कीजिए जिससे सबका कल्याण हो तब श्री कृष्णा जी ने जरा संघ के पुत्र सहदेव का राजतिलक कर मध्य देश का राजा बना दिया
TRANSLATE IN ENGLISH
Shrimad Bhagwat Katha Purana Tenth Skandha Chapter 72 Beginning
The story of Jarasangha's slaughter
Shri Sukhdev ji has said, after honoring Shri Krishna Chandra ji with respect to the army, while requesting with folded hands, Dharmaraj Yudhishthira said Jagdish received your darshan, got manpreet, your feet fall on the land of the country where the land considers you lucky. You are the lord of the pastoral world, all the desires of the living beings are fulfilled just by your sight, I have also been fulfilled, now please do this work so that my Rajasuya Yagya is completed and I get it on the best, after listening to the words of Dharmaraja, Shri Krishna Chandra ji, smiling forever, Yudhishthira is the best in your thoughts, by doing the sun at night, the best speed is attained and immortal work is established in the world, so to complete the yagya, you should order your brothers that they move in all four directions. After defeating all the big and small kings in the war, he brought a lot of material, etc., which all your brothers are Mahavir and majestic who performed the yajna. Arjuna towards the south, Sahadeva towards the south and Nakul towards the west, there were many soldiers with him, seeing them, the kings of this country were under their control, did not accept the victory of defeat cheaper than the king, with their Haryana skills. Received in this way the means that came back with the material, Ratna etc., then Shri Krishna ji lovingly asked him that after all the king has come under your student or is there any such king who does not accept your subordination to Seth ji, but the four brothers have started saying King Jarasandha of Prabhu Pradesh is yet to come, then Shri Krishna laughed and said, O Yudhishthira, how will your yagya be done in the evening until you defeat him, so you take measures to win him, just in the evening, Dharmaraj Yudhishthira started thinking about himself. Then Mr. Murli Manohar Bhai, don't leave worry space in your mind, we are now going near Jarasandha with Arjun Bhimsen, he is an extraordinary warrior, so it is impossible to defeat him with respect like other kings, so we will do this by deceiving him. In the interest of Dharmaraja, he had to be patient that he had lost his life. Shri Krishna ji, reaching near Chal Pradesh on the 30th of Gharsh, said that a little as much as he will in his real form because he recognizes me in a single sight, take the form of a Brahmin journey, accepting his words, Arjun and the team took his words. The familiar Mayadhar Prabhu's Maya is unique, always creating different types of Maya, after that Arjun Bhima and the creator of the universe, Lord Vasudev entered the entrance city and after reaching the gate of Jarasandha, said to the gatekeeper, brother, you are the gatekeeper at your home. Go and say to Aaja that three or four Brahmins have come at the door; By giving, please go inside and take food, just listen to the word of the Sangh, beautiful Shri Krishna ji, smiling in his mind and behaving according to the form of a Brahmin, said loudly, O Rajan, listening to your fame, we walk from far away. we have come We have heard that sage Vishwamitra went to King Harishchandra's place as a petitioner and gave him his entire kingdom to Vishwamitra, and being impoverished himself, Ganga ji After going to the ghat of the two dead bodies, Vishwamitra went to him to test his truth and started saying that if you want, I return your kingdom, but King Harishchandra took the throne and truthfully his The son, who stood firm on life, was bitten by the snake and got death, bringing his dead body to that ghat to make a deal, at the same time King Harishchandra asked for the tax of the ghat, the queen crossed her zenith to fulfill the king's sacrifice. Having donated sesame seeds to you, we all have come by you, we will not be disappointed. At the same time when he sat down to eat, a poor brahmin Man came near him and said, O king, I was hungry for many months, please give me food, at the same time King Rantidev himself hungry and gave food to the brahmin, Shiva cut his body's flesh and put it on the scales to save Kartur's life. He was going to cut off his head by lifting the sword and at the same time he was going to cut his head by the fire of the deities and blessed that O king, your name will always be immortal in the world, O king, I have heard that all of you too. Be as great as queens, when Krishna Arjuna and Bhima Singh, who came in brahmin disguise, were talking about the above, at the same time the sight of the Sangha was visible in his fingers and wrists, he recognized it and he came to know here that The three beings who came in the form of petitioners are not Brahmins, their nature seems to be an umbrella, yet he did not say anything in the direct, just now he started thinking in his mind that Lord Vamana came to take donation to King Bali, the conqueror of Tirlok. from the actualThe principal apprised that this is not an ordinary petitioner but all Narayan, he is asking for three steps of land, after measuring the three people in that three steps, he will give it to two adhas and you will become poor, on becoming known that King Bali said, O Gurudev The donor should never think about what Azad has come for the scheme, if the God who gave the donation had thought and donated, he would not have been called a donor, then it is a matter of great joy that Trilokinath himself has come before me as a petitioner. So he would have donated three steps of land to Lord Vamana, we have come to my door, 3 beings, whether Brahmins or umbrellas, I will definitely fulfill their request, I have said in an effort, brahmins, what do you desire, you should be fearless. I will complete it, O King Parikshit, listening to the words of Jarasandha, Shri Krishna ji said with a smile to his mind, O king, you are Mahavir and strong and are well versed in the skill of fighting, which is the beauty of the Kshatriyas, we pray for another war that Krishna's words Listening to the garbage union has told me about the best of human beings It has been predicted that you are not a Brahmin, but I could not say anything due to fear of hesitation and character, so you give your real introduction again, Shri Krishna ji has said that you are already familiar with the Sangh, I am Yaduvanshi Krishna and the archer Arjuna with me. Mahabali is Bhimsen, with which of us three beings would you like to fight, after listening to Krishna ji's word, the Sangha said, Krishna, you have been defeated once in a battle with me, I will not fight with the defeated person and Arjuna will not fight therefore That the king is killing a 1-year-old eunuch in Virat's place, who neither comes in the category of women nor in the category of men, it is also disgraceful to be victorious in the war, then looking at Bhimsen said, Bhima, the first sari in front of me in the war It is a matter of pride to fight with the army, saying that he had ordered his servants to bring two iron maces, since when he brought them, Jarasandha seeing Bhimsen, why Bhima's army should fight, King Parikshit Jarasandh and Bhima's mace war started. Mahabali began to attack others fiercely, the mace The spark started coming out of Ri's star hit, both Mahabali wanted to kill their enemy like Gajraj, but fighting became evening and according to the war policy, Arjun, Bhima, Shri Krishna and Jarasandha picked up the locality back and together. After the food was completed, the war continued for many days in this way, when someone's appreciation was broken, the other would not attack him and until he took the second step, there was a religious war between Jarasandha and Bhima Sen. O Rajan, days passed while fighting and together, when both of them broke their mace, then they started fighting, then Jarasandha punched Bhima Sen in such a way that Bhimsen missed sixes and fell on the earth after getting distraught. The time was getting sunset, the war stopped, again today you started going for war on 28th day, then Bhimsen has said, Jadunath, I hit a lot on the Sangh with my mace, but he does not die and I also watch while fighting. I have gone, my power is starting to weaken, after hearing the words of this king Bhimsen, Shri Krishna Chandra put his brother on his head. Bhimsen has said in the midst of a sweet smile by giving new power, today you fight with the Sangh with all your might He picked up one of them that had fallen on the ground and, showing Bhimsen, put one head on the ground and pressed it with his feet and ripped it into two parts and threw both the parts in opposite directions and found it at the same moment. Throwing Jarasandh on the earth, keeping his foot on his unity, ripped it and threw his body into two pieces in opposite directions but threw the east side part towards west and west side towards east at the same time ration When Bhimsen has asked Lord Krishna, why was Lord Jarasandha not killing him with my mace? That is, don't be born in the same way as normal children are born, they were born in two parts. Whom his mother had thrown out as a demon, lived like a demon named Zara, he insisted by lifting both the pieces of that child, and the demonic knee used to combine the treaty, which gave the name of that child with whom you fought in the war. After hearing the words of Lord Shri Krishna, Bhimsen came requesting and said, oh God, by your grace, I killed Jarasandha, you do the work that will benefit everyone, then Shri Krishna ji crowned Sahadeva, the son of the Sangha, the king of the middle country. made
0 टिप्पणियाँ