श्रीमद् भागवत कथा पुराण 11 वा स्कंद अध्याय 10

श्रीमद् भागवत कथा पुराण 11 वा स्कंध अध्याय 10 आरंभ

उद्धव जी को आत्म तत्व का ज्ञान होना



भगवान श्री कृष्णा जी बोले हैं उद्धव जी सत्संग से मुझे परम आनंद प्राप्त होता है सत्संग का रसपान कराने वाले मनुष्य के हृदय में मेरे चरणों के प्रतीक उत्पन्न होती है गीता वेद पुराण आदि के पढ़ने से मुझे इतनी क्षमता नहीं होती तो जानते हो ब्रज में मैंने तुम्हें गोपियों को ब्रह्म ज्ञान का उपदेश देने कराने के लिए भेजा था किंतु जाकर उनके प्रेम करने के स्वरूप में इस तरह रंग गए कि ब्रह्म ज्ञान का उपदेश ही भूल गए गोपियों ने ना तो वेद पड़ा था और ना ही पुराण फिर भी वह मेरे प्रेम में कांटों पर मरना रहती थी इसलिए कि वह मुझे अपना समझती थी उनके हृदय में सभी विषय भावना उत्पन्न नहीं हुई केवल वह मेरे मित्र मंडल को देखकर वे प्रसन्न रहती थी एक बुद्ध उन सब ने मेरी भक्ति की जिससे मैंने प्रसन्न होकर उन्हें बैकुंठ लोक प्रदान किया संसार में विचार रहे विषयों प्राणी स्वरूप गंधवानी हाथी को सर्वश्रेष्ठ मानकर सत लिप्त रहते हैं जिससे उन्हें दुख होना होता है प्राणी को चाहिए कि निष्काम भाव से फल की आशा किए बिना ही कर्म करें फल की चिंता ना करें कर्मानुसार फल अवश्य प्राप्त होता है यह यथार्थ सत्य है आत्मा को शुद्ध करके ह्रदय में मेरे स्वरूप का ध्यान करके पूजा करना श्रेष्ठ है जो मनुष्य जगत को दिखाने के लिए धर्म कर्म करता है उसे सांसारिक यश प्राप्त होता है किंतु मेरे प्राप्ति नहीं होती मुझे प्राप्त करने के लिए मन शुद्ध हो एकाग्रता पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति योग एवं मनुष्य आत्मा एवं शरीर को एक मानते हुए आपके यहां के कारण ऐसा कहते हैं क्योंकि आत्मा का स्वरूप परमात्मा से है और स्थूल शरीर पांच तत्वों में निर्मित हो जो प्रभु की माया कहलाती है स्थूल शरीर का जन्म होता है और मृत्यु को प्राप्त होता है सुषमा शरीर आत्मा अजर अमर है इस प्राणी को आत्मा का ज्ञान हो जाता है अर्थात ह्रदय में ज्ञान ज्योति का आविर्भाव होता है वह परमात्मा के अत्यंत निकट पहुंच जाता है यह उद्धव जी कथा का तत्व है कि आत्मा स्वयं एक प्रकाश कुंजी है कर्तव्य एवं भुगतान आदि कार्यस्थल सांसारिक सूचना शरीर के द्वारा कार्य संपादित होता है और ठंड भी उसी ही भोगना होता है जीव ही कर्म का भोक्ता और कारक है बाय है जगत के परिवर्तन को जो प्राणी ज्ञान समझता है वह घन घोर अनर्थ करता है और सदा जन्म-मृत्यु के चक्र में फस रहता है इस तरह जब जीव जन्म मरण के बंधन से मुक्त नहीं हुआ तो वह परतंत्र ही समझो स्वतंत्रता जो तब होती है जब वह मुक्त रहता है यदि तुम यह विचार करते हो कि उत्तम से उत्तम कार्य करने वाले सुखी रहता है तो यह सोचना भी अनुचित है क्योंकि प्रयास ऐसा देखा जाता है कि धर्म का नहीं करते हुए सुखी रहते और धर्मात्मा पूर्व दुखी देखने गए हैं इसलिए के उद्धवजी प्राणी कर्म करें और कर्म का फल मुझे अर्पित कर दे इसी से उसे सच्चा सुख प्राप्त होगा यदि धर्म कर्म के कारण प्राणी स्वर्ग चला जाता है तो वह उन्हें इंद्र आदि देवता के समान दिव्य रथ प्राप्त होता है ऐश्वर्य की वस्तु प्राप्त होती है पूर्ण फल के अनुसार वह दिव्य सुखों का भोग करता है तत्पश्चात जब उनके पुण्य फल समाप्त हो जाते हैं तो नीचे गिरने लगता है यही संगति करने से आधार मार्ग पर चलता है तो उसे नरक प्राप्त होता है जहां कर्म अनुसार दंड निर्धारित है

TRANSLATE IN ENGLISH

Shrimad Bhagwat Katha Purana 11th Canto Chapter 10 Beginning

Uddhav ji should have knowledge of self element

Lord Shri Krishna ji has said that I get the ultimate pleasure from the satsang of Uddhav ji. The symbol of my feet is generated in the heart of the person who gets the juice of the satsang. You were sent to the Gopis to preach the knowledge of Brahman, but after going there, they got colored in the form of love in such a way that they forgot the preaching of Brahman knowledge; She used to die on the thorns because she considered me as her own, all the subjects did not arise in her heart. Thinking about the subjects, considering Gandhwani elephant as the best, they remain attached to the truth, due to which they have to suffer. The creature should do the work without expecting the result, do not worry about the result. heart by purifying the soul It is best to worship me by meditating on my form, the person who does religious work to show the world, he gets worldly fame but does not get me. Considering the body as one, you say so here because the form of the soul is from the divine and the gross body is made of five elements, which is called the illusion of the Lord, the gross body is born and gets death. Sushma body soul immortal This creature gets the knowledge of the soul, that is, the light of knowledge emerges in the heart, it reaches very close to the divine. This is the essence of Uddhav ji's story that the soul itself is a light, the key, duties and payments, etc. workplace worldly information of the body. The work is done by means and the cold is to be suffered in the same way. The creature is the enjoyer and the cause of the work. The creature who understands the change of the world as knowledge, does a lot of disaster and is always trapped in the cycle of birth and death. When the soul is not free from the bondage of birth and death If you think that the person who does the best work is happy, then it is also unfair to think because the effort is seen that it is not for religion. Being happy and the righteous have gone to see the former unhappy, so Uddhavji should do the work and offer the fruit of the work to me, by this he will get true happiness. The chariot is obtained, the object of opulence is obtained, according to the full fruit, he enjoys the divine pleasures, then when his virtuous fruits are finished, then he starts falling down. where punishment is prescribed according to karma

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ