श्री शिव महापुराण कथा द्वितीय खंड अध्याय 13



ब्रह्मा जी ने कहा हे नारद शिवजी से ऐसे वरदान प्राप्त कर सती अत्यंत प्रसन्न होकर अपने घर पहुंची सती की सखियों ने उसके माता-पिता को सती का संपूर्ण वृतांत बताया उसे सुनकर उसकी माता-पिता अत्यंत प्रसन्न हुए इतना कह कर सूट जी बोले हैं मनुओं जब देवर्षि नारद ने ब्रह्मा जी से यह कथा सुनीत तो हुए बोले ही ब्राह्मण आपके द्वारा वर्णित यह चरित्र सुनकर मेरे संपूर्ण दुख नष्ट हो गए तथा मुझे बहुत आनंद प्राप्त हुआ आप इसके आगे और जो कुछ घटना हुई उसे पर भी प्रकाश डालिए ही पिता आपका सामान शिवजी की पूजा करने वाले संसार में और कोई नहीं है नारद जी के यह वचन सुनकर ब्रह्मा जी बोले हैं नारद जब तुमको यह वृत्तांत मालूम हुआ तो मैं प्रसन्न होकर शिव जी के पास गया वहां हाथ जोड़कर उसकी बहुत स्तुति की तथा निवेदन किया कि मुझे क्या आ गया है शिवजी ने उत्तर दिया है ब्रह्मा सती ने हमारी बहुत अपराधना की तथा हमने उनका क दिया है सो तुम दक्ष प्रजापति के पास जाकर कहो कि हम हमारे विवाह की तैयारी करें यह कह कर शिवजी ने मुझे विदा किया मैं उसकी आज्ञा पाकर दक्ष के पास पहुंचा तथा शिवजी किया गया उन्हें का सुनाई यह सुनकर दक्ष शुभ लग्न का विचार कर विवाह की सामग्री एकत्र करने लगी उन्होंने रतन सहित शिव जी के पास लगा भेजो और यह समाचार सबको का लाया भेजा यह देखकर गण अत्यंत प्रसन्न होकर इधर-उधर दौड़ने लगे दोनों ही ओर से पूरी पूरी तैयारी हुई था दो प्रांत शिवजी बारात सज कर दक्ष प्रजापति के नगर की ओर चले बारात जब दक्ष प्रजापति के नगर के निकट पहुंची तब शिव जी ने सप्त ऋषियों को दक्ष के पास भेजा दक्ष प्रजापति बारात को नगर के निकट आया जानकर अगवानी के लिए चले हुए सबसे भेंट कर हाथ जोड़ बारात को अपने मंदिर ले चले उसे समय मैं विष्णु अष्ट पशु 11 रूद्र 12 सूर्य सिद्ध भूत प्रेत गंधर्व किन्नर विद्याधर देवता मुनि तथा अप्सराय शिवजी सहित दक्ष के द्वारा पर जा पहुंची चारों ओर से जय जयकार होने लगा वेद एवं कुल की रीति के अनुसार सब कार्य हुए गायन होने लगे दक्ष प्रजापति ने ब्राह्मणों को बहुत सावधान देकर बारात के हारने के लिए अति उत्तम स्थान की व्यवस्था की जहां सब बाराती ठाकरे फिर दक्ष ने मुझको बुलाकर कहा कि विवाह वेद के अनुसार करो जिससे मेरी पुत्री सुखी तथा पति की प्यारी हो और उसके अनेक संताने हो इसके पश्चात बारातियों को अनेक प्रकार के उत्तम भोजन खिलाएंगे उनमें चारों प्रकार के भोजन तथा छह रसों के स्वाद थे बरती इस प्रकार के स्वादिष्ट भोजन पाकर तथा अनेक प्रकार के व्यंजन सुनकर अत्यंत प्रसन्न हुआ उसे समय वहां सभी प्रसन्न दिखाई देते भोजन के उपरांत पान बांटे गए सब लोग शिवजी की स्तुति करने लगे भोजन आदि से निर्मित होकर लग्न धारा कर शिव जी के आवागमन के लिए सूचना भेजी शिवजी तुरंत आए तब दक्ष प्रजापति शिव जी को अंदर ले गए उन्हें प्रसन्न होकर सर्वोत्तम सर्वप्रथम शिव जी के चरणों को स्वयं दो तथा सोने की चौकी पर बैठाया मैंने सब कार्य समूचे समुचित किया तथा सती को बुलाया उसने देखकर सब ने प्रणाम किया तब मैं तथा विष्णु ने दक्ष को कन्यादान का जो समय बताया उसे दक्ष ने पूछ जल तथा पुत्री का हाथ शिव के हाथ में दिया है नारद लोग में यही सर्वप्रथम कन्यादान हुआ तथा तब से विवाह की यह रीति संसार में फैल गई

TRANSLATE IN ENGLISH 

Brahma ji said, O Narad, after receiving such a boon from Shivji, Sati reached her home very happy. Sati's friends told her parents the entire story of Sati. Hearing this, her parents became very happy. Having said this, Suit ji said, Manus. When Devarshi Narad narrated this story to Brahma ji, he said, Brahmin, after listening to this character described by you, all my sorrows got destroyed and I got a lot of joy, please throw light on other incidents that happened further, father, yours is yours. There is no one else in the world who worships Lord Shiva. Hearing these words of Narad ji, Brahma ji said, Narad, when you came to know this story, I became happy and went to Lord Shiva there, praised him with folded hands and requested that what should I do? Lord Shiva has come and replied that Brahma Sati has cursed us a lot and we have cursed him, so you go to Daksh Prajapati and tell him to prepare for our marriage. Saying this, Lord Shiva sent me away. After getting his permission, I went to Daksh. Reached near and Lord Shiva told him, Hearing this, Daksh started collecting wedding material thinking about auspicious marriage. He along with Ratan sent it to Lord Shiva and sent this news to everyone. Seeing this, the people became very happy and started running here and there. Complete preparations were made from both sides, two provinces, Shivji decorated the wedding procession and moved towards the city of Daksh Prajapati. When the wedding procession reached near the city of Daksh Prajapati, then Shiv ji sent seven sages to Daksh. Daksh Prajapati brought the wedding procession near the city. After knowing this, I went to welcome everyone, folded hands and took the wedding procession to my temple. At that time, I Vishnu, eight animals, 11 Rudra, 12 Surya, Siddha, ghost, ghost, Gandharva, Kinnar, Vidyadhar, Devta, Muni and Apsarai, Shivji along with Daksh reached there, hailing from all around. Everything started happening as per the Vedas and the tradition of the family. Singing started. Daksh Prajapati gave great caution to the Brahmins and arranged for a very good place for the wedding procession to take place where all the wedding processions took place. Then Daksh called me and said that the marriage should be done as per the Vedas. So that my daughter is happy and loved by her husband and has many children. After this, I will feed many types of delicious food to the wedding guests. They had the taste of all four types of food and six tastes. Barati was very happy after getting such delicious food and hearing about many types of dishes. It happened that time, everyone looked happy there. After the meal, betel leaves were distributed. Everyone started praising Lord Shiva. He was made up of food etc. and sent a message for the arrival of Lord Shiva. Shivji immediately came and Daksh Prajapati took Lord Shiva inside. Being pleased, first of all, I placed myself at Lord Shiva's feet and made him sit on a golden stool. I did all the work properly and called Sati. Seeing her, everyone bowed down. Then I and Vishnu told Daksh the time of Kanyadaan. Daksh asked for water. And the daughter's hand is given in the hand of Shiva. This was the first Kanyadaan among Narada people and since then this tradition of marriage spread in the world.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ