ब्रह्मा जी बोले हे नारद इस प्रकार हिमाचल तथा मैं सहित समस्त परिवार बारंबार शिवजी की स्तुति करने लगा तत्पश्चात सब बरात वहां से वह स्थान में लौट आई शिव जी हिमाचल के घर के भीतर गए जहां सब स्त्रियां एकत्र होकर शिवजी को विदा करने लगी शिवजी ने कहा सब बरात यहां से विदा हो गई अब मुझे भी विदा होने की आज्ञा दें या सुनकर मैं ने बड़े इसने के साथ गिरजा को शिवजी को सौंप दिया तथा बोल ही शंकर यह गिरजा मुझे प्राणों से भी अधिक प्रिय है तथा अभी इसकी अवस्था छोटी ही है यह अधिक कॉम्लांगी है इसको संसार के रीति रिवाज अब तक मालूम नहीं है यह बहुत ही सीधी है इसलिए आप इस प्रेम तथा कृपा से रखें यह कह कर मैं शिवजी के चरण पकड़ मोहित हो गई है नारद या सुनकर शिवजी बोले तुम और हिमाचल धन्य हो जिनकी संसार के सब लोगों स्तुति करते हैं तुम कल एवं परिवार सहित मुक्ति प्राप्त करोगे हमें भक्त जैन ब्रह्म भाई प्रतीत भक्ति एवं संबंधित आदि द्वारा अनेक प्रकार से पाते हैं यह कहकर शिवजी मैं से विदा होकर हिमाचल के पास आए तथा हाथ जोड़कर खड़े होकर विवाद मांगी उसे समय हिमाचल अत्यंत प्रेम विवाह भक्ति से आंसू बहते हुए बोले हे प्रभु आप मेरे समस्त अपराधों को क्षमा करें तथा मुझे अपना सेवक समझ कर सब दुख दूर करते रहें यह कहकर हिमाचल ने शिवजी को विदा किया तब बारात बड़ी धूमधाम से चली उसे समय सब प्रकार के बजे बजने लगे
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O Narada, in this way Himachal and I along with the entire family started praising Shiv Ji again and again. After that all the wedding party returned to that place. Shiv Ji went inside Himachal's house where all the women gathered and started bidding farewell to Shiv Ji. Shiv Ji said, all the wedding party has left from here, now give me permission to leave too. On hearing this, I handed over Girja to Shiv Ji with a big hug and said, Shankar, this Girja is dearer to me than my life and she is still young, she is very careless, she does not know the customs of the world yet. She is very simple, therefore, keep her with love and kindness. Saying this, I have become fascinated by holding Shiv Ji's feet. Narada, on hearing this, Shiv Ji said, you and Himachal are blessed, whom all the people of the world praise. You will attain salvation tomorrow along with your family. We get many ways of worship through Jain Brahma brotherhood, devotion and related things, etc. Saying this, Shiv Ji bid farewell to me and came to Himachal and standing with folded hands asked for a dispute. Himachal started crying with extreme love and devotion. While crying he said, O Lord, please forgive all my sins and consider me your servant and keep removing all my sorrows. Saying this Himachal bid farewell to Lord Shiva. Then the wedding procession moved with great pomp and show and at that time all kinds of instruments started playing.
0 टिप्पणियाँ