ब्रह्मा जी बोले हे नारद महाकाल का पूजन करने पर संसार में कोई वस्तु दुर्लभ नहीं रहती महाकाल के सेवकों को ध्यान स्त्री पुत्र यश कीर्ति आदि की प्राप्ति होती है तथा सभी रोग नष्ट होकर आयु बढ़ती है राजा चंद्रसेन तथा स्वीकार की विपत्ति भी महाकाल की सेवा से दूर हो गई थी यह सुनकर नारद जी ने कहा है पिता आप मुझे स्वीकार का वृतांत सुनने की कृपा करें ब्रह्मा जी बोले हे नारद पुरातन काल में उज्जैनी पुरी में एक चंद्रसेन नामक राजा राज करता था वह राजा शिव जी का परम भक्त था तथा महाकाल की अत्यंत सेव किया करता था शिव जी के गण मणिभद्र से उसे राजा की मित्रता हो गई तब मनी भद्र ने प्रसन्न होकर उसने एक चिंतामणि दी जिसके दर्शन स्पर्श श्रवण तथा ध्यान मंत्र से की संपूर्ण दुख दूर हो जाया करते थे उसे मनी का प्रकाश सूर्य के सामान फैला है था जिस समय राजा चंद्रसेन उसे मनी को पहन लेते उसे समय वह सूर्य का सामान दिखाई देता था हे नारद जब अन्य राजाओं ने उसे मणि की ऐसी प्रशंसा सुने तो उन्होंने अपने मन मे यह इच्छा किया कि हम उसे मनी को स्वयं प्राप्त कर ले इस प्रकार सब राजा उसके शत्रु बन गए तब एक दिन पृथ्वी पर के राजाओं ने सम्मिलित होकर राजा चंद्रसेन के ऊपर चढ़ाई कर दिया और उसे नागरिक को चारों ओर से घेर लिया उसे दशा में भी राजा चंद्रशेखर अत्यंत टीम का पूर्वक महाकाल की सेवा में लग रहा उसे समय महाकाल शिव जी के यह चरित्र किया कि एक गोपी अपने 5 वर्ष के बालक को साथ लेकर राजा चंद्रसेन के पास पहुंची और उसकी पूजा को देखने लगी हे नारद उसे समय गोपी के पुत्र के हृदय में भी शिवलिंग की पूजा करने की अभिलाषा हुई तब वह एक पत्थर को एक स्थान पर स्थापित कर अपने बुद्धि के अनुसार उसका पूजन करने लगा वह बालक शिवजी को प्रणाम करता हुआ आनंद विभोर को नृत्य करने लगा तब उसकी माता ने उसे भोजन करने के लिए बुलाया तो वह उसके पास ना जाकर शिवजी की पूजा करता रहा यह देख गोपी ने उसे बहुत मारा और हाथ पकड़ कर अपना निकट खींच परंतु वह बालक शिव जी के प्रेम में डूबकर अपने स्थान से स्तर से मत ना हुआ यह अधिक उसकी माता ने उसे शिवलिंग को उठाकर बहुत दूर फेंक दिया और क्रोध में भरकर उसे बहुत ताड़ना दी उसे समय वह बालक मौजूद होकर पृथ्वी पर गिर पड़ा यह नारद जब उसे बालक की अर्जित टूटी हुई उसने ट्राली अवस्था में एक अपूर्वता सा अच्छी उसने यह देखा कि एक अति सुंदर शिवालय बना है उसमें अनेक प्रकार की रचना एवं मनी जड़ी हुई है सिंहासन के ऊपर भगवान सदाशिव विराजमान है इस दृश्य देखकर वह बालक अत्यंत प्रसन्न हुआ और शिव जी को प्रणाम करके उसकी स्तुति करने लगा फिर वह अपनी माता के अपराध की क्षमा मांगते हुए इस प्रकार कहने लगा है प्रभु मेरे माता मौत करता था पर है आप उसे पर क्रोध न करें मुझे आपकी पूजा द्वारा जो फल प्राप्त हुआ हो उसके बदले मायके वाले चाहता हूं कि आप मेरी माता का प्रार्थना कर दे कि आप मेरी माता का अपराध क्षमा कर दें हे नारद इस दृश्य को देखने के उपरांत वह बालक संध्या होने पर जब अपने घर को चला तो यह देखा कि मार्ग में इंद्रलोक के समान एक अत्यंत सुंदर नगर बसा हुआ उसे नगर में सभी भवन स्वर्ण निर्मित तथा उसके चारों ओर मनी मुक्त आधी रात में जड़े हुए उन सब भावना में उसकी माता का भवन अत्यंत सुंदर है उसे भवन के बीच में एक रत्न जटिल शहर लिया रखी हुई जिसके ऊपर श्वेत वस्त्र बिछाए हुए तथा उसे शैली के ऊपर उत्तम माता वस्त्र आभूषण से अलंकृत उसके माता गोपी स्वयं कर रही है उसे समय उसे गोपी का शरीर अत्यंत सुंदर और प्रकाशमान था तब उसे बालक ने अपनी माता के पास पहुंचकर उसे नींद में से जगाया जब गोपी ने उठकर उसे अद्भुत चरित्र को देखा तो पहले तो उसे अत्यंत आचार्य हुआ था तो प्रांत उसने अपने पुत्र को प्रेम पूर्वक ह्रदय से लगा लिया फिर वह सभी विभव को शिव जी की कृपा समझ कर उसने राजा चंद्रसेन के पास सब वृतांत कल भेजा राजा चंद्र सिंह या समाचार सुनकर अपने मित्रों सहित उसे नगर को देखने के लिए पहुंचा हुआ अत्यंत प्रेम मांगना होकर उसने बहुत उत्साह मनाया
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said O Narada, on worshipping Mahakaal, nothing remains rare in the world. Mahakaal's servants get wife, son, fame, etc. and all diseases are destroyed and their lifespan increases. The troubles of king Chandrasen and Sweekar also went away by serving Mahakaal. Hearing this, Narada Ji said, father, please let me hear the story of Sweekar. Brahma Ji said O Narada, in ancient times, a king named Chandrasen ruled in Ujjaini Puri. That king was a great devotee of Lord Shiva and served Mahakaal very well. The king became friends with Manibhadra, a Gan of Lord Shiva. Then Mani Bhadra, being pleased, gave him a Chintamani, by seeing, touching, hearing and meditating, all the sorrows would go away. The light of that mani spread like the sun. Whenever king Chandrasen wore that mani, he would look like the sun. O Narada, when other kings heard such praises of that mani, they wished in their hearts that they should get that mani themselves. In this way, all the kings became his enemies. Then one day on earth, The kings of all the kingdoms of all the kingdoms joined together and attacked King Chandrasen and surrounded him from all sides. Even in that condition, King Chandrashekhar was serving Mahakal with great devotion. At that time, Mahakal narrated the story of Lord Shiva that a Gopi, taking her 5-year-old son, reached King Chandrasen and started watching his worship. O Narada, at that time, the Gopi's son also had a desire to worship Shivling. Then, he placed a stone at one place and started worshipping it according to his wisdom. The boy, bowing to Lord Shiva, started dancing in joy. Then, his mother called him for food. But, he did not go to her and kept on worshipping Lord Shiva. Seeing this, the Gopi beat him a lot and pulled him close by holding his hand, but the boy, being immersed in the love of Lord Shiva, did not move from his place. Not only this, his mother picked up the Shivling and threw it very far away and scolded him a lot in anger. At that time, the boy fell down on the earth. When Narada saw the broken Shivling earned by the boy, he saw that it was a unique thing in his life. It was seen that a very beautiful Shiva temple has been made, in which many types of designs and gems are studded. Lord Sadashiv is seated on the throne. Seeing this scene, the boy became very happy and started praising Shiva by bowing to him. Then asking for forgiveness for his mother's crime, he started saying, "Prabhu, my mother used to kill me, but you should not be angry with her. In return for the fruits I have received by worshipping you, I want my mother's parents to pray that you forgive my mother's crime. O Narada." After seeing this scene, when the boy went to his house in the evening, he saw that on the way, a very beautiful city like Indralok was settled, in that city, all the buildings were made of gold and all around it were studded with gems. Among all those buildings, his mother's house was very beautiful. In the middle of that building, a gem-studded city was kept, over which white cloth was spread. On top of that, his mother Gopi herself was decorating it with beautiful clothes and ornaments. At that time, the body of that Gopi was very beautiful and shining. Then the boy reached his mother and put her to sleep. When the Gopi woke up and saw his wonderful character, first she felt very grateful to her son and then she lovingly embraced her son. Then considering all this to be the grace of Lord Shiva, she sent the entire story to King Chandrasen. On hearing this news, King Chandra Singh along with his friends reached the city to see him. He was very fond of him and celebrated with great joy.
0 टिप्पणियाँ