ब्रह्मा जी ने कहा हे नारद भगवान सदा शिव के उसे शुद्ध स्वरूप को देखकर विंध्याचल ने प्रणाम करने के उपरांत कहा हे प्रभु मैं आपकी शरण में आया हूं सुमेर मुझे व्यर्थ ही बैर भाव रखता है वस्तु आप मुझे यह वर देने की कृपा कीजिए जिससे उसे पर मैं विजय प्राप्त कर सकूं विंध्याचल की प्रार्थना सुनकर शिवजी ने एवं वास्तु कहा उसे समय वहां सब देवता तथा मुनि भी आकर एकत्र हो गए और शिवजी से प्रार्थना करने लगे कि आप कृपा करके रन स्वरूप से ही पर स्थित होंगे शिवजी इस प्रार्थना को स्वीकार कर उसे दिन में प्रविष्ट हो गए जिससे विंध्याचल ने स्थित किया था शिवाजी ने पूर्ण आंसू से जी लिंग में वास करना स्वीकार किया उसका नाम तार ईश्वर प्रसिद्ध हुआ तभी वह शिवजी के आम से एक अन्य लिंग की उत्पत्ति भी हुई जो प्रणेश्वर के नाम से प्रसिद्ध हुआ उसे समय वहां बड़ा भारी उत्सव मनाया गया दादू प्रांत शिवजी सहित सब देवता तथा मुनि अपने-अपने स्थान को चले गए हे नारद इस प्रकार शिवजी से वरदान पाकर विंध्याचल अपने घर आया और अपने मन में विचार रखता हुआ यह कहने लगा की है सुमेरु पर्वत के अहंकार का कारण केवल यही है कि सूर्य तथा चंद्रमा अन्य ना छात्रों सहित उसकी परिक्रमा करते हैं आज तो मैं उनका अहंकार दूर करने के लिए आज इतना अधिक बडूंगा की सूर्य को चलने से ही रोक दूंगा इस प्रकार निश्चय करके विंध्याचल पर्वत ने बढ़ाना शुरू कर दिया और इतना बड़ा कि उसने सूर्य की गति को रोक दिया है नारद सूर्य की गति रुक जाने से इंद्रलोक तथा कुबेर लोक में उसे मेड़ता बढ़ता गया इन दोनों लोगों में सूर्य की किरण एकत्रित होकर गिरने लगी तब वहां के सब लोग उनकी रनों की अग्नि में जलने लगे एक और तो यह दशा थी और दूसरी ओर वरुण लोक तथा यमलोक में घोर अंधेरा छा गया जिसके कारण वहां के सभी निवासी अत्यंत व्याकुल हुए इस प्रकार सूर्य की गति रुक जाने से तीनों लोग अत्यंत दुखी हुए तब सभी देवता ऋषि मुनि आदि मिलाकर मेरे पास आए और इस प्रकार कहने वालों की है पिता आप किसी उपाय से हम लोगों की रक्षा करने की कृपा करें तब मैंने उन्हें उत्तर देते हुए यह कहा है देवताओं तब मुनियों विंध्याचल पर्वत ने सुमेरु पर्वत पर विजय प्राप्त करने के हेतु रेवा नदी तट पर स्थित प्रणेश्वर लिंग की अत्यंत पूजा किया और स्वयं भी एक लिंग की स्थापना की वस्तु आप तुम सब लोग मिलकर रेवा नदी के तट पर जाओ और प्रणेश्वर शिवलिंग का पूजा करो हे नारद मेरी यह बात सुनकर सब देवता मुनि आदि प्रणेश्वर शिवलिंग का पूजन करने लगे उसे समय शिव जी ने उसकी सेवा से प्रसन्न होकर दर्शन दिया और यह कहा है देवताओं हम तुम्हारी सेवा से अत्यंत प्रसन्न हुए अब हम तुम्हें यह उपाय बताते हैं कि तुम काशीपुरी में जाकर अगस्तती मुनि से या सब वृतांत कहो वह तुम्हारी कार्य को अवश्य कर देंगे भगवान सदा शिव इतना कह कर अंतर ध्यान हो गए तब सब देवताओं ने अगस्तुति जी के समीप पहुंचकर उन्हें प्रणाम किया अगस्तती ऋषि ने जब उनसे जान आने का कारण पूछा उसे समय बृहस्पति ने उन्हें उत्तर देते हुए बताया है मुनिश्रेष्ठ विंध्याचल ने ऊंचा बढ़कर सूर्य की गति को भी रोक दिया है आज तो आप ऐसा उपाय करने की कृपा करें जिससे तीनों लोग का दुख दूर हो देवताओं की यह प्रार्थना सुनकर अगस्तुति जी विंध्याचल के पास जा पहुंचे अगस्टाइन मुनि के दर्शन पाए ही विंध्याचल ने अपने मन मे अत्यंत भयभीत हो गए हाथ जोड़कर इस प्रकार कहा हे प्रभु आप मुझे अपना सेवक ध्यान कर कोई आज्ञा दीजिए मैं उसका अवश्य पालन करूंगा यह सुनकर अगस्तती जी ने उनसे कहा है विंध्याचल हम दक्षिण दिशा की ओर जा रहे हैं अस्तु जब तक लौटकर न आए तब तक तुम और अधिक ऊपर ना बढ़कर नीचे बने रहो विंध्याचल ने इस बात को स्वीकार कर लिया तब अगस्ती जी दक्षिण दिशा की ओर हो चल दिए और वहां से फिर कभी भी लौटकर नहीं आए इस प्रकार दोनों लोग का दुख दूर हो गया जो मनुष्य इस चरित्र को पड़ता सुनता अथवा सुनता है उसे दोनों लोक में आनंद मिलता है
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O Narada, seeing the pure form of Lord Shiva, Vindhyachal bowed down and said, O Lord, I have come in your refuge. Sumeru hates me unnecessarily. But please bless me with this boon so that I can win over him. Hearing Vindhyachal's prayer, Lord Shiva said, "At that time all the gods and hermits also gathered there and started praying to Lord Shiva that you would kindly be situated on the peak in the form of a mountain. Lord Shiva accepted this prayer and entered the sky, due to which Vindhyachal was situated. Lord Shiva accepted to live in the Linga with tears in his eyes. Its name became famous as 'Tar Ishwar'. At that time, another Linga also originated from the mango of Lord Shiva, which became famous as 'Praneshwar'. At that time, a grand festival was celebrated there. All the gods and hermits including Lord Shiva went to their respective places in Dadu region. O Narada, after getting the boon from Lord Shiva, Vindhyachal came to his home and thinking in his mind, he started saying that the reason for the arrogance of Sumeru mountain is only this that the Sun and the Moon are not there anywhere else. Along with the students, they circumambulate it. Today, to remove his ego, I will grow so much that I will stop the Sun from moving. Having decided this, Vindhyachal mountain started growing and became so big that it stopped the movement of the Sun. Narad, due to the Sun's movement being stopped, its radius kept increasing in Indralok and Kuberlok. The Sun's rays started gathering and falling on these two worlds. Then all the people there started burning in the fire of their rays. On one hand, there was this condition and on the other hand, there was a deep darkness in Varunlok and Yamlok, due to which all the residents there became very restless. In this way, due to the Sun's movement being stopped, all the three worlds became very sad. Then all the Gods, sages, munis etc. came to me and said, "Father, please protect us by some means." Then I replied to them and said, "Gods, then sages, Vindhyachal mountain, in order to conquer Sumeru mountain, worshipped the Praneshwar Linga situated on the banks of the Rewa river and established a Linga itself." All of you go together to the banks of the Rewa river and worship the Praneshwar Linga. Worship the Shivling, O Narada. On hearing this from me, all the gods, sages etc. started worshipping the Lord Shivling. At that time, Shiva, pleased with their service, appeared before them and said, "Gods, I am very pleased with your service. Now I am telling you this solution. Go to Kashipuri and tell this whole story to sage Agastati. He will certainly do your work." Lord Sada Shiva went into deep meditation after saying this. Then all the gods went near Agastati ji and bowed down to him. When sage Agastati asked him the reason for his death, Brihaspati replied to him, "O great sage Vindhyachal has risen high and has stopped the movement of the Sun. Today, please do such a solution by which the suffering of all the three people is removed." On hearing this prayer of the gods, Agastati ji reached near Vindhyachal. On seeing sage Augustine, Vindhyachal became very scared in his heart and said, with folded hands, "O Lord, consider me as your servant and give me some order. I will certainly follow it." On hearing this, Agastati ji said to him, "Vindhyachal, I am moving towards the south." I am going, so until I return, do not go any higher, stay below. Vindhyachal accepted this, then Agastya ji went towards the south and never returned from there. In this way, the sorrow of both the people was removed. The person who reads or listens to this story gets happiness in both the worlds.
0 टिप्पणियाँ