ब्रह्मा जी ने कहा हे नारद मैंने तथा विष्णु जी ने तथा सब देवताओं ने उसे समय शिव जी की शरण में पहुंचकर दंड प्रणाम करने के पश्चात स्तुति करते हुए भीम का सब वृतांत का सुनाया तथा यह प्रार्थना की हे प्रभु आपके अतिरिक्त उसे दैत्य को अन्य कोई नहीं मार सकता यह यह सुनकर शिवजी ने उत्तर दिया ही देवताओं जब वह भीम नमक दैत्य कामरूप देश के राजा प्रिया धर्म को दुख दुख पहुंचाएगी तब हम उसका संघार करेंगे या सुनकर हम सब लोग अपने घर लौट आएंगे हे नारद उधर एक दिन भीम ने अपने मन में या विचार किया कि यदि शिवजी रामचंद्र को अपना बाहर न देते तो वह मेरे पिता को नहीं मार सकते थे शिव जी के कारण ही सब देवता ऋषि मुनि निर्भय रहते हैं आज तो आप मुझे शिवजी को नाश्ता करने का उपाय करना चाहिए शिवजी कहीं दिखाई नहीं देते इसलिए मैं उनके भक्तों को दुख पहुंचाना आरंभ कर दूं तो वह उन्हें बचाने के हेतु किसी दिन अवश्य प्रगति होंगे या निश्चय करके वह दे दिया आपने सुना सहित शिव भक्तों को ढूंढ ढूंढ कर मरने लगा एक दिन वह कामरूप के राजा प्रिया धर्म को शिव जी का परम भक्त समझ कर उसके राज्य में जाकर पहुंचा उसे समय सब प्रजाति दुखी होकर राजा के पास पुकार करने के लिए पहुंचे तब तक भी भी अपनी सेवा को साथ लिए उसके किले में जा पहुंचा उसने राजा को पकड़ कर बांध लिया तथा बंदी बना लिया यह नारद उसे अवस्था में भी राजा प्रिया धर्म ने शिव जी का ध्यान करना ना छोड़ा वह गंगा का स्मरण कर मानसी स्नान कर लेता और बंदी गिरी में भी आर्थिक पूजन किया करता था उसकी दक्ष नमक रानी उसी के पास रहकर शिवजी का पूजन किया करती थी उसकी सेवा से प्रसन्न होकर शिवजी गुप्त रूप से उसे मूर्ति में स्थित हो गए जो रक्षा राजा के बंदी ग्रह की रक्षा के हेतु नियुक्त थे जब उन्होंने यह देखा कि राजा अब भी पार्टी पूजन करना छोड़ देता है तब एक दिन उनमें से एक राक्षस ने भी के पास जाकर यह समाचार दिया और कहा कि राजा प्रिया धर्म अभी तक शिवजी की पूजा करता रहता है इस समाचार को पाकर भी अपने हाथ में खड़क ले अत्यंत क्रोधित हो राजा को मार डालने के लिए उसके पास जा पहुंचा आज तो इस प्रकार जब राजा के पास जाकर उसने यह देखा कि उसके सेवक का कहना सत्य है तो अत्यंत क्रुद्ध होकर राजा से इस प्रकार पूछने लगा है राजन तो क्या कर रहा है यह नारद भीम के वचन सुनकर राजा ने उत्तर दिया है दैत्य राज में संपूर्ण विपत्तियों को नष्ट करने वाले शिव जी का पूजन कर रहा हूं तुम्हारे जो मन में आवे वह करो परंतु मैं शिव जी की पूजा किसी प्रकार नहीं छोडूंगा यह सुनकर भी ने हंसते हुए कहा है मूर्ख राजन हम तेरे स्वामी को अच्छी तरह जानते हैं वह हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता जब तक वह शिवजी मेरे सामने नहीं आता तभी तक तो उसे अपना स्वामी समझ कर ढूमराज रहा है तुमने चाहे कि तू इस मूर्ति को उठाकर फेंक दे और मेरी आज्ञा अनुसार शिव का नाम लेना छोड़ दे यदि तू मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुझे अपने तलवार से मार डालूंगा हे नारद इस प्रकार उसे राक्षस ने राजा प्रिया धर्म से बहुत सी बातें करने कहीं परंतु राजा उन सबको हम सोने करके देता पूर्वक शिव जी के ध्यान में मग्न बना रहा राजा ने या विचार करके की शिव जी अपने भक्तों की आवासीय सहायता करते हैं भी को उत्तर दिया अरे रक्षा मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि आप तेरा अंतिम समय निकट आ पहुंचा है इसलिए तो शिव जी के प्रति ऐसी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा है है मूड यदि तू मेरे साथ कोई बुराई करेगी तो शिवजी तुझे जलाकर भस्म कर डालेंगे राजा की यह बात सुनकर भी फिर बोला है मूर्ख राजा हम तेरे शिव को बहुत अच्छी तरह जानते हैं यदि तू इसी समय शिव की पूजा करना नहीं छोड़ता तो यह निश्चय रख कि हमारे साथ हाथ से अभी मार डाला जाएगा इस पर राजा ने उत्तर दिया है दैत्य तेरे मन में जो आए वह कर परंतु माय शिव जी का पूजन कभी नहीं छोडूंगा इन कटु वचनों को सुनकर भी ने तलवार उठाते हुए कहा अरे मूर्ख राजा हमने तुझे विचार करने के लिए बहुत समय दिया परंतु तो आप भी अपने हाथ पर पड़ा हुआ है अब हम अपने खड़क द्वारा तेरा मस्तक काटते हैं तू अपने शिव का स्मरण कर ले देखा हुआ किस प्रकार तेरी रक्षा करता है इतना कह कर भीम ने जैसे ही अपना खड़ा चलाया उसे समय शिवाजी राजा प्रिया धर्म द्वारा स्थापित कार्तिक मूर्ति से प्रकट होकर उसके सामने आ खड़े हुए
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O Narada, I and Vishnu Ji and all the Gods, after reaching the shelter of Shiv Ji and bowing down, while praising him, narrated the whole story of Bhima and prayed, O Lord, except you, no one else can kill that demon. Hearing this, Shiv Ji replied, O Gods, when that demon named Bhima will cause pain to the King Priya Dharma of Kamrup country, then we will kill him or after hearing this we all will return to our home. O Narada, on the other hand, one day Bhima thought in his mind that if Shiv Ji would not have given his life to Ramchandra, then he would not have been able to kill my father. It is because of Shiv Ji that all the Gods, sages and saints remain fearless. Today, you should find a way to give breakfast to Shiv Ji. Shiv Ji is nowhere to be seen, so if I start causing pain to his devotees, then he will definitely progress some day to save them. After deciding this, he started searching and killing Shiv devotees. One day, considering the King Priya Dharma of Kamrup to be the greatest devotee of Shiv Ji, he went to his kingdom. At that time all the tribesmen came to the king in grief and called out to him. By then Bhima reached his fort with his servant. He caught hold of the king and tied him up and made him a prisoner. Even in that condition, King Priya Dharam did not stop meditating on Lord Shiva. He would remember the Ganga and take a bath and would also do Aarthik Puja in Bandi Giri. His queen Daksh used to stay with him and worship Lord Shiva. Pleased with his service, Lord Shiva secretly resided in the idol. The demons who were appointed to protect the prison of the king, when they saw that the king still stops worshipping Shiva, one day one of the demons went to Bhima and gave this news and said that King Priya Dharam still worships Lord Shiva. On receiving this news, Bhima took a Khadak in his hand and became very angry and went to the king to kill him. When he went to the king and saw that what his servant was saying was true, he became very angry and started asking the king in this way, "King, what is this Narada doing?" On hearing Bhima's words, the king He replied, in the demon kingdom I am worshipping Lord Shiva who destroys all the troubles. Do whatever comes to your mind, but I will not leave the worship of Lord Shiva in any way. Hearing this, Bhiji laughingly said, foolish king, we know your master very well, he cannot harm us in any way. Till that Lord Shiva does not come in front of me, till then he is dancing considering him as his master. You want you to pick up this idol and throw it away and stop taking the name of Lord Shiva as per my orders. If you do not listen to me, then I will kill you with my sword. Oh Narada, in this way the demon asked many things to king Priya Dharm, but the king ignored them and remained engrossed in the meditation of Lord Shiva. The king, thinking that Lord Shiva helps his devotees, replied to Bhiji, Oh Raksha, it seems to me that your end has come near, that is why you are using such insulting words against Lord Shiva. Oh, if you do anything wrong to me, then Lord Shiva will burn you to ashes. Hearing this from the king, Bhiji again said, fool. King, we know your Shiva very well. If you do not stop worshipping Shiva right now, then be assured that you will be killed by our hands right now. To this, the king replied, “Demon, do whatever comes into your mind, but I will never stop worshipping Lord Shiva.” Hearing these harsh words, Bheem raised his sword and said, “Oh foolish king, we gave you a lot of time to think, but you are still lying on your hands. Now we will cut off your head with our Khadak. You remember your Shiva, you have seen how he protects you.” Saying this, as soon as Bheem used his Khadak, Shivaji appeared from the Kartik idol established by King Priya Dharma and stood in front of him.
0 टिप्पणियाँ