ब्रह्मा जी ने कहा हे नारद अपनी स्त्री की बात सुनकर यह कृपाण मनुष्य बहुत दुखी हुआ क्योंकि उसने यह सोचा था की यदि मैं इसे लेकर काशी को गया तो कुछ द्रव्य खर्च करना पड़ेगा वास्तु वह अपनी पत्नी से बोल हरि बावली तू यह क्या विचित्र बात करने बैठ गई है तू यह अच्छी तरह जानती है कि मैं बड़े परिश्रम पूर्वक धन एकत्र किया है मैं इस कमाई को बिहार के कार्य में खर्च नहीं कर सकता इसे परिश्रम पूर्वक संचार करके रखना चाहिए हे नारद अपने पति के मुख से यह वचन सुन कर उसे शिव भक्त नई ने हाथ जोड़कर कहा है स्वामी आप यह कथा सत्य है धन का संग्रह करना सर्वस्त्र उचित है परंतु उसे शिवजी के निर्माता ब्याज करना भी आवश्यक है शिवजी की भक्ति से और भी अधिक धन की प्राप्ति होती है शिवजी के गुना का श्रवण करने वाले कान ही श्रेष्ठ हैं तथा जो नाक शिवजी के चरणों की सुगंधित ग्रहण करती है वह प्रशंसा के योग्य है जो पांव शिव क्षेत्र की यात्रा करें उन्हें उत्तम समझना चाहिए मनुष्य को उचित है कि उसे जो वस्तु प्रिया हो उसे शिवजी के हित में अर्पित कर दें भगवान विश्वनाथ का पूजन बड़े-बड़े पापों को भी नष्ट कर देता है आज तुम आए यह कहती हूं कि इस समय सब लोग शिवजी के दर्शन करने जा रहे हैं तो आप भी चलने की तैयारी करें विद्यमान का कहना है कि संसार में धर्म से बढ़कर अन्य कोई कम नहीं है तथा धनकर्म के अधीन रहता है हे नारद पत्नी के मुख से यह बात सुनकर कृपाण ने उत्तर दिया है प्रिया भाग्य में जो लिखा होता है वही मिलता है तब हमें क्या आवश्यकता है कि हम अपने धन को व्यर्थ ही बा कर दें भला तुम सोच की जिन हाथों द्वारा धन को पैदा किया जाता है उन्हें हाथों द्वारा उसको ब्याह कर देना जिस प्रकार मंगल दायक हो सकता है यह सुनकर जब उसे स्त्री ने फिर है किया तब वह कृपाण अत्यंत क्रुद्ध होकर इस प्रकार कहने लगा अरे मूर्ख स्त्री को उचित है कि वह अपने पति की आज्ञा का पालन करें इस प्रकार पति के ऊपर अपनी आजा चलाना शुभ हानियां नहीं है यदि तू मेरी बात नहीं मानी तो मैं अपने प्राण त्याग दूंगा अच्छा अब मैं इस घर को छोड़कर चला जाता हूं फिर तू यहां रहकर जो मन मे आवे वह करती रहना इस प्रकार वह कृपाण अपने घर से चला गया और उसकी स्त्री शिवजी के प्रेम में मग्न हो घर में बैठी विलाप करती रही
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O Narad, after listening to his wife, this man became very sad because he had thought that if I take him to Kashi, I will have to spend some money. He said to his wife, O fool, what strange thing are you talking about? You know very well that I have collected money with great difficulty. I cannot spend this earning in the work of Bihar. It should be saved by working hard. O Narad, after listening to these words from her husband, the Shiva devotee said with folded hands, Swami, this story is true. It is right to collect money but it is also necessary to earn interest on it for the sake of Lord Shiva. One gets even more wealth by worshipping Lord Shiva. The ears that listen to the virtues of Lord Shiva are the best and the nose that receives the fragrance of Lord Shiva's feet is worthy of praise. The feet that visit the Shiva area should be considered the best. It is right for a man to offer whatever is dear to him for the sake of Lord Shiva. Worship of Lord Vishwanath destroys even the biggest sins. Today you have come, I am telling you that at this time everyone should worship Lord Shiva. If you are going for darshan, then you should also prepare to go. The sage says that there is nothing better than Dharma in this world and wealth is dependent on karma. O Narada, on hearing this from his wife, Kripan replied, “Dear, we get what is written in our destiny, then why do we need to waste our wealth? Think about it, marrying off the hands with which wealth is created can be auspicious.” On hearing this, when his wife rebuked him, Kripan became very angry and said, “Hey, a foolish woman should obey her husband’s orders. It is not auspicious to use your will on her husband. If you do not listen to me, then I will sacrifice my life. Well, now I am leaving this house. Then you can stay here and do whatever comes to your mind.” In this way, Kripan left his house and his wife, immersed in the love of Lord Shiva, sat in the house and kept lamenting.
0 टिप्पणियाँ