श्री शिव महापुराण कथा आठवां खंड अध्याय 36



ब्रह्मा जी ने कहा हे पुत्र वह कृपाण वन में जाकर बहुत विलाप करने लगा इस समय एक शिव भक्त उसके पास जा पहुंचा जब उसने कृपाण से रोने का कारण पूछा और कृपाण ने उसे सब हल्का सुनाया तब उसने समझते हुए इस प्रकार कहा है कृपाण तुम्हारे स्त्री ने तुम्हें श्रेष्ठ धर्म की शिक्षा दी थी परंतु शिव जी की माया में मोहित होने करण तुमने उस पर ध्यान नहीं दिया तुमने जी धन को अत्यंत परिश्रम पूर्वक एकत्र किया है वह तुम्हारे साथ कभी नहीं जाएगा वस्तु तुम्हें भी उचित है कि तुम इस मनुष्य के शरीर को पकड़ भगवान विश्वनाथ का दर्शन अवश्य करो जो प्राणी मनुष्य शरीर पाकर माया मोह में भूल रहता है उसे पश्चाताप के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिलता इस प्रकार शिव भक्त ने उसे शुभ उपदेश किया तब वह कृपाण भी अपने भूल को स्वीकार कर शिवजी के प्रेम में मग्न हो गया और इस प्रकार कहने लगा है बंधु मैं अब तक वास्तव में आजा अवस्था में था आपके वचन सुनकर मुझे श्रेष्ठ बुद्धि की प्राप्ति हुई है

TRANSLATE IN ENGLISH 

Brahma Ji said, O son, Kripan went to the forest and started lamenting a lot. At this time a Shiv devotee reached him and asked Kripan the reason for crying. Kripan told him everything. Then he understood and said, Kripan, your wife had taught you the best religion but you did not pay attention to it because you were fascinated by the illusion of Shiv ji. The wealth that you have collected with great hard work will never go with you. It is also appropriate for you to take this human body and definitely have the darshan of Lord Vishwanath. The person who gets a human body and gets lost in the illusion gets nothing except repentance. In this way, the Shiv devotee gave him good advice. Then Kripan also accepted his mistake and got immersed in the love of Shiv ji and started saying, brother, till now I was really in a state of weakness. I have gained good wisdom by listening to your words.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ