ब्रह्मा जी बोले हे नारद यह सुनकर शिव जी के भक्ति ने कहा हे बंधु संसार में उत्तम मध्य तथा आदम इन तीन प्रकार के मनुष्य होते हैं उत्तम उन्हें समझना चाहिए जो संसार को ना स्वान समझ कर अहंकार को त्याग देते हैं तथा भगवान सदाशिव के ध्यान में सदैव मैग्ना बने रहते हैं ऐसे लोग आवागमन से छूट जाते हैं तथा सांसारिक बंधनों को निसार समझ कर उनसे वैराग्य ले लेते हैं हे बंधु मध्यम पुरुष हुए हैं जो जो कभी हाथी पर चढ़ते हैं और कभी मस्ताक्स पर बोझ लात कर भ्रमण करते हैं वह कभी धनवान हो जाते हैं कभी निर्धन परंतु इस श्रेणी के लोग भी अपने धर्म का त्याग नहीं करते हुए संसार में लिप्त रहते हुए भी उनसे मुक्ति पाने का उपाय ढूंढते में संलग्न रहते हैं हे बंधु आदम लोग हुए हैं जो अन्य जीवों पर दया ना करके दूसरों के अहित करने तथा पाप कर्म करने में दिन-रात लगे रहते हैं हुए दूसरों को प्रसन्न देखकर स्वयं इशा से जला करते हैं तथा दूसरों की बुराई करना ही उन्हें संतोष देने वाला होता है ऐसे लोग धर्म कर्म से विमुख रहते हैं तथा कभी भी आनंद प्राप्त नहीं कर पाते तब यदि कहीं कोई शुभकामना बना रहता है तो शासन द्वारा श्रेष्ठ पद को प्राप्त करते हैं हे बंधु विश्वामित्र रावण तथा कुंभकरण आदि के वृतांत से यह बात भली प्रकार जानी जाती है की श्रेष्ठ संगति तथा बुरी संगति का प्रभाव कैसा फल दायक होता है वस्तु तुम अपने मन को धर्म से हटकर शिवजी के चरणों में लगाओ और भगवान विश्वनाथ जी के दर्शन के हेतु काशीपुरी को प्रस्थान करो शिव भक्त के मुख से इस उपदेश को सुनकर जब कृपाण के हृदय में ज्ञान उत्पन्न हुआ तो वह उसे विदा होकर अपने घर को लौट आया और अपनी स्त्री से इस प्रकार कहने लगा है प्रिया हुए स्त्रियां परम धन्य है जिन्होंने शिवजी की पूजा का व्रत लिया है जो सदैव अपने धर्म पर स्थापित रहती है अपने पति के मुख से यह वचन सुनकर स्त्री ने जब यह पूछा कि आपने ऐसी श्रेष्ठ बुद्धि कहां से प्राप्त की है जो उसे कृपाण ने शिव भक्त के मिलने का सब वृतांत का सुनाया ताड़ूपरान दोनों पति-पत्नी अपने संतान सहित भगवान विश्वनाथ का दर्शन करने के हेतु काशी जी में गए वहां उन्होंने सुगंधित पुष्प एवं अखंडित बिलपत्र द्वारा भगवान विशेश्वर नाथ का पूजन किया तथा शिवजी के नाम पर बहुत साधन भी दिया इस प्रकार अत्यंत प्रसन्नता पूर्वक शिव पूजन करने के पश्चात हुए अपने घर को लौट आए
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O Narad, on hearing this, the devotee of Lord Shiva said, O brother, there are three types of people in the world, Uttam, Madhyam and Adam. The best should be considered to be those who consider the world as a dog and abandon their ego and always remain magnanimous in the meditation of Lord Sadashiv. Such people get free from the cycle of birth and death and considering the worldly bonds as worthless, they take renunciation from them. O brother, Madhyam Purush are those who sometimes ride an elephant and sometimes travel by carrying load on their heads. They sometimes become rich and sometimes poor, but people of this category also do not abandon their religion and while being involved in the world, they are engaged in finding ways to get freedom from it. O brother, Adam are those who do not have mercy on other creatures and are engaged day and night in harming others and doing sinful deeds. They themselves get jealous seeing others happy and speaking ill of others is the only thing that gives them satisfaction. Such people remain averse to religion and deeds and are never able to get happiness. Then if there is any good wish somewhere, then they get a high position through the government. From the stories of brothers Vishwamitra, Ravana and Kumbhakaran, it is well known that what is the effect of good company and bad company. Instead, you should turn your mind away from religion and concentrate on the feet of Lord Shiva and proceed to Kashipuri to have darshan of Lord Vishwanath. After listening to this advice from the mouth of the Shiva devotee, when Kripan got enlightened in his heart, he bid him farewell and returned to his home and started telling his wife in this way, dear, the women who have taken a vow to worship Lord Shiva and who always remain steadfast on their religion are extremely blessed. Hearing these words from her husband, when the wife asked that from where did you get such a great intellect, Kripan told her the whole story of meeting the Shiva devotee. Both the husband and wife went to Kashi with their children to have darshan of Lord Vishwanath. There, they worshipped Lord Visheshwar Nath with fragrant flowers and unbroken Bilva leaves and also gave a lot of resources in the name of Shiva. Thus, after worshipping Shiva with great happiness, they returned to their home.
0 टिप्पणियाँ