ब्रह्मा जी ने कहा हे नारद सभी खंड के निवासी भगवान सदाशिव की सेवा पूजा में शामिल रहते हैं मधु खंड में समस्त नागों के राजा शेषनाग अत्यंत प्रेम पूर्वक भगवान सदाशिव का पूजा किया करते हैं तथा इस प्रकार स्तुति करते हैं हे प्रभु आप मृत्युंजय हैं आप जब आपकी जैसी कृपा होती है वैसा ही स्वरूप धारण कर लिया करते हैं आप ही संपूर्ण को उत्पन्न करने वाले पालन करने वाले तथा नष्ट करने वाले हैं आप सबके स्वामी हैं तथा सब लोग आपकी आज्ञा अनुसार कार्य किया करते हैं हे नाथ अब आप मुझे श्रेष्ठ ज्ञान दें तथा मेरी हृदय में आपकी भक्ति को निरंतर भरते रहे हे नारद इसी प्रकार भद्रासंग खंड में वहां के राजा हाइब्रिड भगवान सदाशिव का सदैव पूजन किया करते हैं तथा शिवजी का मंत्र जपते हुए इस प्रकार स्तुति करते हैं है आश्रम शरण परम ब्रह्म शंकर जी आपका चरित्र परम विचित्र है हे नाथ आप मेरे ऊपर आपकी कृपा दृष्टि बनाए रहे तथा मुझे अपना सेवक जानकर काम क्रोध बाद लोग माया आदि से दूर रखें हे नारद हरी वर्ष खंड में विष्णु के अवतार नरसिंह जी भगवान सदाशिव का पूजन तथा आराधना करते हुए इस प्रकार स्तुति करते हैं है जगदीश स्वर भगवान सदाशिव आपका समान अन्य कोई देवता नहीं है आप संपूर्ण संसार के स्वामी तथा सबको उत्पत्ति करने वाले हैं आपकी उत्पत्ति किसी के द्वारा नहीं हुई इस प्रकार नरसिंह जी शारभ नाथ शिवजी का पूजन करते हुए उन्हें के ध्यान में सम्मिलित रहते हैं हे नारद किम पुरुष खंड में रामचंद्र जी भगवान सदाशिव का पूजन करते हुए इस प्रकार प्रार्थना करते हैं है शंकर जी आप भक्तों को दुख दूर करने वाले तथा सबके स्वामी है आप अत्यंत दयालु तथा अपने भक्तों को मोक्ष प्रदान करने वाले हैं आपकी कृपा से ही मैं रावण तथा और हीरामन का संघार किया है यह भी आपके चरणों का प्रताप है कि मैं सब लोगों का स्वामी बना हुआ हूं हे नारद भारत खंड में नर नारायण भगवान सदाशिव का मंत्र जपते हुए इस प्रकार स्तुति करते हैं हे प्रभु मन वचन कर्म इंद्रियां तथा विचार से पड़े हैं वेद भी आपकी महिमा का वर्णन करते हुए आश्चर्य चकित रह जाते हैं ब्रह्मा विष्णु सहकारी सभी आपकी सेवा में सहलग्न रहते हैं यह नारद नर नारायण के समीप भगवान सदाशिव सदैव स्थिर रहते हैं उसे स्थान का नाम संसार में केदार प्रसिद्ध है जो मनुष्य के धार में पहुंचकर अपने शरीर को त्यागते हैं उन्हें शीघ्र मुक्ति प्राप्त होते हैं हे नारद केतु माल खंड मैं कामदेव अपनी सेना सहित शिवजी का पूजन करते हुए इस प्रकार प्रार्थना करते हैं हे स्वामी आप दोस्तों को भाई देने वाले तथा भक्तों की रक्षा करने वाले हैं आपने मुझे अपनी क्रोध अग्नि से जलाकर अत्यंत कृपा की थी आप मेरी संपूर्ण पापों को नष्ट कर देने की कृपा करें क्योंकि शरण में आए हुए प्राणी को आप उदारता पूर्वक क्षमा कर देते हैं हे नारद रवि का खंड में विष्णु जी शिव जी का पूजा करते हुए इस प्रकार स्तुति करते हैं हे प्रभु आप संपूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी है आपकी महिमा का वर्णन सेठ जी भी नहीं हो सकता लक्ष्मी जी सदैव आपकी सेवा में संलग्न रहते हैं आज तो आप मेरे ऊपर सदैव अपना अनुग्रह किए रहे हे नारद हिरण खंड में लक्ष्मीपति पितरों सहित भगवान सदाशिव की सेवा में सालाना रहकर शिव मंत्र का जाप करते हैं तथा इस प्रकार स्तुति करते हैं हे देवेश्वर आप अपने भक्तों को आनंद प्रदान करने वाले त्रिभुवन पति निराकार अनादि अनंत दीनानाथ कथा शरणागत वात्सल्य है हम यही प्रार्थना करते हैं कि आप हम लोगों पर सदैव आपकी कृपा बनाए रहे हे नारद कुर खंड में वराह जी भगवान सदाशिव के पश्चिमी मंत्र का जाप करते हुए इस प्रकार स्तुति करते हैं है गिरी जी ईश्वर आप संपूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी है आप ही ने गज गंगा हर श्रीखर नदी कीर्तन आदि को मुक्ति प्रदान किए हैं मैं आपकी शरण में हूं हे नारद इस प्रकार सभी करो में सम्मिलित सदाशिव का पूजन किया जाता है यह जन्मदिवस की कथा परम पवित्र तथा संपूर्ण कासन को दूर करने वाले हैं इसके पढ़ने सुनने तथा सुनने से अत्यंत आनंद प्राप्त होती है
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O Narada, residents of all the Khands participate in the worship of Lord Sadashiv. In Madhu Khand, the king of all snakes Sheshnag worships Lord Sadashiv with great love and praises him thus, O Lord you are Mrityunjay. You assume the form as you bestow your grace. You are the creator, nurturer and destroyer of all. You are the master of all and everyone works according to your command. O Nath, now give me the best knowledge and keep filling my heart with your devotion. O Narada. Similarly, in Bhadrasang Khand, the king of that place always worships Hybrid Lord Sadashiv and while chanting Shiva's mantra, praises him thus, O Ashram Sharan Param Brahma Shankar Ji, your character is very strange. O Nath, keep your kind eyes on me and considering me your servant, keep me away from lust, anger, illusion etc. O Narada. In Hari Varsha Khand, Vishnu's incarnation Narsingh Ji worships and adores Lord Sadashiv and praises him thus, O Jagdish Swar Lord Sadashiv is your equal. There is no other god, you are the master of the whole world and the creator of all. You were not created by anyone. In this way, Narsinghji, Sharabhnath, while worshipping Shiva, remain absorbed in the meditation of him. O Narada, in Kim Purush Khand, Ramchandraji, while worshipping Lord Sadashiv, prays in this way, O Shankarji, you are the one who removes the sorrows of the devotees and the master of all. You are extremely kind and give salvation to your devotees. It is only by your grace that I have killed Ravana and Hiraman. It is also the power of your feet that I have become the master of all people. O Narada, in Bharat Khand, while chanting the mantra of Nar Narayan Lord Sadashiv, he praises him in this way, O Lord, mind, speech, action, senses and thoughts are destroyed. Even the Vedas are astonished while describing your glory. Brahma, Vishnu, all the co-workers remain engaged in your service. Lord Sadashiv always remains stable near Narada, Nara Narayan. The name of that place is famous in the world as Kedar. Those who leave their body after reaching the human stream, get salvation soon. O Narada, in Ketu Mal Khand Kaamdev, while worshipping Lord Shiva along with his army, prays thus: O Swami, you are the one who gives brothers to friends and protects devotees. You had shown me great kindness by burning me with the fire of your anger. Kindly destroy all my sins because you generously forgive the person who comes to you for shelter. O Narada. In Ravi section, Vishnu Ji, while worshipping Lord Shiva, praises him thus: O Lord, you are the master of the entire universe. Even Seth Ji cannot describe your greatness. Lakshmi Ji is always engaged in your service. Today, you always shower your blessings on me. O Narada. In Hiran section, Lakshmipati, along with ancestors, stays in the service of Lord Sadashiv for an entire year and chants the Shiva mantra and praises him thus: O Deveshwar, you are the husband of the three worlds, formless, eternal and infinite, Deenanath, who gives joy to your devotees, you have affection for those who seek shelter. We only pray that you always shower your blessings on us. O Narada. In Kur section, Varah Ji, while chanting the western mantra of Lord Sadashiv, praises him thus: Oh Giriji, O God, you are the master of the whole universe. You have given salvation to Gaj, Ganga, Har, Shrikhar, River, Kirtan etc. I am in your refuge. Oh Narada, in this way Sadashiv, who is present in all the deeds, is worshipped. This birthday story is extremely sacred and removes all the sins. One gets immense pleasure by reading and listening to it.
0 टिप्पणियाँ