ब्रह्मा जी बोले हे पुत्र जब राजा कल्पना पाठ सभी तीर्थ एवं मंदिरों का भ्रमण करके आए परंतु ब्रह्म हत्या ने उनका पीछा ना छोड़ा उसे समय हुए मिथिला पुरी गए इस समय राजा ने देखा कि गौतम मुनि अपने शिष्यों सहित परम तेजस्वी रूप धारण किए चले आ रहे हैं जब वह ऋषि राजा कप मास्वाद के समीप पहुंचे तो राजा ने उन्हें अध्ययन श्रद्धा पूर्वक प्रणाम किया उसे समय गौतम मुनि ने राजा की अध्ययन प्रशंसा करते हुए इस प्रकार कहा है राजन तुम्हारी प्रजा को सकुशल है तुम यहां किस लिए आए हो हे नारद गौतम जी के मुख से यह वचन सुनकर राजा ने उत्तर दिया है प्रभु आपकी कृपा से सब कुशल है परंतु जब मैं राक्षस रूप में था उसे समय मैंने एक ब्राह्मण को मार डाला था उसे पाप के कारण ब्रह्म हत्या पिशाचिनी रूप धारण कर मेरे पीछे लगी और मुझे हर समय दुख पहुंचा करती है हे नाथ आप इस समय कहां से चले आ रहे हो आपके मुंह को देखकर या प्रतीत होता है कि आप कहीं विदेश से लौट कर आ रहे हैं वास्तु आप आप कृपा करके मुझे ऐसा कोई उपाय बताएं जिससे मेरा यह पाप दूर हो जाए हे नारद राजा कप पहाड़ के मुख से यह वृद्ध आश्रम सुनकर गौतम जी ने कहा है राजा तुम परम धन्य हो जो तुमने हमारे सामने अपने पाप का वर्णन किया है भगवान सदाशिव अपने भक्तों की सब प्रकार से रक्षा करते हैं इस समय वह महाबल शिवलिंग के रूप में गांव कारण क्षेत्र में विराजमान है उसके सामान पापों को नष्ट करने वाला अन्य कोई नहीं है गांव कारण तीर्थ संपूर्ण पापों को नष्ट करता है अस्तु तुम उसे क्षेत्र में जाकर पहले गांव कारण तीर्थ में स्नान करो दादू प्रांत महाकाल लिंग का पूजन करो इस समय हम भी वहीं से चले आ रहे हैं वेद का कथन है कि शिवजी को शिवरात्रि का व्रत सब व्रत से अधिक प्रिय है उसके समान फल दायक व्रत अन्य कोई नहीं होता शिव और रात्रि का व्रत फागुन की चतुर्दशी को होता है आज तो जो मनुष्य इस दिन व्रत करके रात्रि भर जागरण करता है तथा शिव जी के लिंग का पूजा करता है उसके संपूर्ण पाप नष्ट हो जाते हैं हे राजन शिवजी का यह व्रत शिवजी की अत्यंत कृपा होने पर ही प्राप्त होता है वह सभी देवता ऋषि मुनि स्त्री पुरुष वृद्धि बालक युवा आदि देश देश से आए थे हमने भी अपने शिष्यों सहित हुआ पहुंचकर मा बाल लिंग पूजन करके आनंद प्राप्त किया तथा गांव कारण में स्नान करके यथाशक्ति दान किया महाबली का पूजन तथा जागरण करने के उपरांत सब लोग अपने अपने घर को लौट गए राजा जनक भी शिवलिंग का पूजन करने के लिए गए थे वहां उन्होंने हमसे मिथिला पुरी में आने की प्रार्थना की उसकी प्रार्थना को स्वीकार करके ही हम यहां आए हैं यहां हम राजा जनक का यज्ञ कराएंगे है राजन जी समय हम मार्ग में आ रहे थे उसे समय हमने एक ऐसे अद्भुत चरित्र को देखा जिसका ध्यान अभी तक नहीं भूलता है
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O son, when King Kalpana Path came back after visiting all the pilgrimages and temples, but Brahmahatya did not leave him alone, after that time he went to Mithila Puri. At that time, the king saw that Gautam Muni was coming with his disciples in a very radiant form. When the sage reached near King Kapa Maswad, the king bowed to him with great respect. At that time Gautam Muni praised the king's studies and said, "O King, your subjects are safe, why have you come here?" Hearing these words from Gautam Ji's mouth, the king replied, "O Lord, by your grace everything is fine, but when I was in the form of a demon, I had killed a Brahmin. Due to that sin, Brahmahatya took the form of a witch and started following me and hurting me all the time. O Lord, where are you coming from now? By looking at your face, it seems that you are returning from a foreign land. Please be kind and tell me a way by which this sin of mine can be removed. O Narada, hearing this old age home from the mouth of King Kapa mountain, Gautam Ji said, "King, you are extremely blessed." You have described your sin in front of us. Lord Sadashiv protects his devotees in every way. At present, he is present in the form of Mahabal Shivling in the village Karan area. There is no one else who can destroy sins like him. The village Karan Tirtha destroys all sins. Therefore, you go to that area and first take a bath in the village Karan Tirtha and worship the Mahakal Linga of Dadu region. At present, we are also coming from there. The Vedas say that Shivratri fast is the most dear to Lord Shiva and there is no other fast as fruitful as it. The fast of Shiva and night is observed on the Chaturdashi of Phalgun. Today, the person who observes a fast on this day and stays awake the whole night and worships the Linga of Lord Shiva, all his sins are destroyed. O King, this fast of Lord Shiva is attained only when Lord Shiva has immense grace. All those gods, sages, saints, women, men, growth, children, youth etc. had come from different countries. We too, reached there with our disciples and worshipped the Bal Linga and got bliss. We took a bath in the village Karan and donated as much as we could. After worshipping Mahabali and staying awake, all the people Everyone returned to their homes. King Janak also went to worship Shivaling. There he requested us to come to Mithila Puri. We have come here only after accepting his request. Here we will conduct a Yagya for King Janak. Rajan ji, while we were on the way, we saw such an amazing character whose memory we cannot forget even today.
0 टिप्पणियाँ