श्री शिव महापुराण कथा आठवां खंड अध्याय 45



ब्रह्मा जी ने कहा हे नारद आप तुम रावण का वृतांत सुनो जिस समय रावण शिवलिंग को उठाने में असमर्थ रहा तब वह अपने अहंकार को भूलकर अत्यंत प्रेम पूर्वक शिवजी की स्तुति करने लगा उसे समय यहां आकाशवाणी हुई है रावण तू अपने नगर में जाकर निष्कत राज करो जब तुम्हारा ह्रदय में गौरव उत्पन्न होगा तभी तुम दुखी हो जाओगे ईश्वरदान को पकड़ रावण अत्यंत प्रसन्न हो घर लौट आया उसे समय दैत्य ने उसे अपना राजा स्वीकार किया वह अपनी माटोदारी नामक रानी के साथ बहुत प्रसन्न होकर शिवजी की भक्ति में संलग्न बना रहा उसकी पत्नी मडोदरी पंच कन्याओं में एक परम सुंदरी तथा पति भरता थी उसके मेघनाथ के समान यशवी पुत्र उत्पन्न हुए थे हे नारद उसके अत्याचार से दुखी होकर एक बार सब देवता मिलकर विष्णु जी के समीप पहुंचे उन्हें देखकर विष्णु जी ने पूछा ही देवताओं तुम्हारे मुख पर चिंता की रेखा खींच रही है इसे प्रतीत होता है कि तुम लोग बहुत दुखी हो या सुनकर देवताओं ने रावण के अत्याचारों का वर्णन करते हुए कहा हे प्रभु उसने देव पत्नियों को अपने घर में डाल रखा है तथा अनेक प्रकार की अत्याचार द्वारा संसार को दुख पहुंचा रहा है अब आप कृपा करके उसे अन्य का शीघ्र वाट कर डालिए यह सुनकर विष्णु जी अत्यंत क्रुद्ध हो देवताओं को साथ ले रावण से युद्ध करने के लिए चल दिए हे नारद जब रावण ने यह देखा कि विष्णु जी देवताओं को साथ लेकर उस युद्ध करने के लिए आए आए हैं तो वह भी अत्यंत क्रुद्ध हो उसे क्षेत्र में आ पहुंचा तथा शिवजी की कृपा का बल प्राप्त करके युद्ध करने में प्रविष्ट हुआ उसे समय दोनों और से अस्त्र-शस्त्र तथा बालों की वर्षा होने लगी विष्णु जी ने अपनी दंडक नमक तलवार चलाई जो रावण के शरीर का स्पर्श पाते ही कुंडली हो गई यह देखकर विष्णु जी ने अपने चक्र को रावण के कांड पर चलाए उसे समय तीनों लोक में हाहाकार मच गया परंतु रावण शिव जी का ध्यान धरने के कारण उसे समय में सुरक्षित बना रहा इस प्रकार विष्णु जी ने रावण के ऊपर अनेक तिर्चना अस्त्र-शस्त्र चलाएं परंतु शिवजी की कृपा से उसका कुछ भी अहित न हुआ यह देख विष्णु जी को अत्यंत चिंता हुई हे नारद उसे समय विष्णु जी को चिंतित देख के आकाशवाणी हुई हे विष्णु तुम कुछ चिंता मत करो रावण के ऊपर शिवजी अत्यंत प्रसन्न है वस्तु उसे भी अपने से काम मत समझो यह वरदान के कारण देवताओं द्वारा नहीं मारा जाएगा तुम्हें उचित है कि तुम मनुष्य शरीर धारण करके शिवजी गीता बसिया करो और उसे वरदान पाकर युक्ति पूर्वक रावण का संघार कर इस आकाशवाणी को सुनकर विष्णु जी अंतर ध्यान हो गए तब रावण सब देवताओं को पड़कर नगर में लौट आया और निर्भय होकर तीनों लोगों का राज करता हुआ प्रसन्न रहने लगा जो देवता भाग निकले थे वह फिर विष्णु जी की शरण में जा पहुंचे हे नारद इसके बाद विष्णु जी ने तुम्हें अपने पास बुलाया और यह कहा कि तुम कोई ऐसा उपाय करो जिसे शिवजी क्रुद्ध होकर रावण को श्राप दे डालें इस युक्ति को हो जाने पर हम पृथ्वी पर मनुष्य का अवतार लेंगे और शिव जी को प्रसन्न करके उसके धनुष बाण द्वारा रावण का वध करेंगे इतना कह कर विष्णु जी ने तुम्हें विदा किया तथा सब देवता भी अपने अपने लोग को चले गए तब विष्णु जी आज्ञा अनुसार तुम रावण के सामने जा पहुंचे रावण ने तुम्हारा अत्यंत आदर सत्कार किया तब तुमने रावण सिया कहा यह दशानन हम तुम्हारे राज तेज तथा न्याय को देखने के लिए यहां आए हैं तुम्हारे ऊपर शिवाजी की जैसी कृपा है वैसी उन्होंने आने किसी पर नहीं की है तुम हमें यह तो बताओ कि शिवजी की ऐसी प्रसन्नता का कारण क्या है यह सुनकर रावण ने तुम्हें उत्तर दिया है देवासी में आपसे संपूर्ण वृतांत करता हूं सुनिए

TRANSLATE IN ENGLISH 

Brahma Ji said, O Narada, you listen to the story of Ravana. When Ravana was unable to lift the Shivling, he forgot his ego and started praising Lord Shiva with great love. At that time, a voice from the sky said, Ravana, go to your city and rule without any fear. You will be sad only when you will have pride in your heart. Ravana returned home very happy after getting the gift of God. At that time, the demons accepted him as their king. He remained very happy with his queen named Matodari and remained engaged in the worship of Lord Shiva. His wife Madodari was the most beautiful among the five daughters and was devoted to her husband. She had a famous son like Meghnath. O Narada, saddened by his atrocities, once all the gods gathered together and went to Lord Vishnu. Seeing them, Lord Vishnu asked, Gods, there is a line of worry on your face. It seems that you people are very sad. Hearing this, the gods described Ravana's atrocities and said, O Lord, he has kept the wives of gods in his house and is causing pain to the world by various types of atrocities. Now, kindly send him back soon. On hearing this, Vishnu ji became very angry and along with the Gods went to fight with Ravana. O Narada. When Ravana saw that Vishnu ji has come with the Gods to fight that war, he also became very angry and reached the field and got the power of Lord Shiva's grace and entered the battle. At that time, there was a shower of weapons and hair from both the sides. Vishnu ji used his Dandak (a kind of sword) which coiled as soon as it touched Ravana's body. Seeing this, Vishnu ji used his Chakra on Ravana's body. At that time, there was an uproar in all the three worlds, but Ravana remained safe due to the meditation of Lord Shiva. In this way, Vishnu ji used many Tirchana weapons on Ravana, but due to the grace of Lord Shiva, he did not suffer any harm. Seeing this, Vishnu ji became very worried. O Narada. Seeing Vishnu ji worried, an akashvani (voice from the sky) said, O Vishnu, do not worry at all. Lord Shiva is very pleased with Ravana. Do not consider him as your equal. Due to this boon, he will not be killed by the Gods. It is appropriate for you to take a human form and fight. Shivji, do Geeta Basiya and after getting the boon, he killed Ravana with a strategy. On hearing this heavenly voice, Vishnuji went into deep meditation. Then Ravana returned to the city after killing all the gods and fearlessly ruled the three worlds and remained happy. The gods who had escaped again went to Vishnuji's refuge. O Narada, after this Vishnuji called you to him and said that you should do something such that Shivji gets angry and curses Ravana. After this strategy is done, we will take the form of a human on earth and after pleasing Shivji, we will kill Ravana with his bow and arrow. Saying this, Vishnuji bid you farewell and all the gods also went to their respective places. Then as per Vishnuji's order, you went in front of Ravana. Ravana welcomed you with great respect. Then you said to Ravana, Siya, this Dashanan, we have come here to see your royal glory and justice. The kind of grace that Shivji has bestowed on you, he has not bestowed on anyone else like you. You just tell us what is the reason for Shivji's happiness. On hearing this, Ravana replied to you. Devasi, I will tell you the whole story. Listen

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ